नेटबैंकिंग का इस्तेमाल वाले सावधान! Hackers अब बिना OTP के खाली कर दे रहे अकाउंट, जानें कैसे

 
नेटबैंकिंग का इस्तेमाल वाले सावधान! Hackers अब बिना OTP के खाली कर दे रहे अकाउंट, जानें कैसे

अगर आप नेटबैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो जरा सावधान हो जाएं क्योंकि अब हैकर्स खाते से पैसे उड़ाने का एक नया प्लान निकाल लिया है, जिसमें बिना ओटीपी आए ही आपके खाते से सारा पैसा साफ हो जाएगा. जब तक आपको इस चीज की जानकारी हो पाएगी तब तक काम तमाम हो जाएगा तो चलिए जानते हैं कि आखिर अब हैकर्स क्या प्लान कर रहे हैं जिससे वह लोगों की मोटी कमाई उड़ा ले रहे हैं...

TOI की खबर के अनुसार गुजरात में एक मामला सामने आया है, जिसमें कुछ लोगों ने शिकायत की है कि उनके बैंक अकाउंट से चोरी हो गई. सुनने में अजीब लग रहा है क्योंकि लोगों को यही नहीं पता चला है कि आखिरी खाते से पैसा कब निकल गए. पीड़ितों का कहना है कि OTP न आने से उन्हें पता ही नहीं चला, कि उनके खाते से पैसे कब निकल गए. सभी मामलों में पीड़ितों के नेट बैंकिंग अकाउंट में अज्ञात बेनेफिशियरीज जोड़े गए, जिसके कारण यह घटना घटी है.

WhatsApp Group Join Now

ऐसे करें अपने पैसों की रक्षा

1. अगर आप नेटबैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं, तो हमेशा बेनिफिशियरी की लिस्ट चेक करते रहें.

2. अगर कोई अज्ञात मिलता है तो उसको तुरंत हटा दें, जिनके साथ आप नियमित रूप से लेन-देन नहीं करते हैं उसे तुरंत हटा दें.

3. वहीं कभी भी कैफे या पब्लिक कंप्यूटर पर नेटबैंकिंग का प्रयोग न करें. इसके अलावा पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल न करें. 

4. आखिर में ध्यान रखें कि समय-समय पर अपना पासवर्ड को बदलते रहें.

ये भी पढ़ें: बतियाते हुए कहीं सामने वाला Record तो नहीं कर रहा आपकी काल! चुटकियों में इस ट्रिक से करें पता

Tags

Share this story