सावधान: बैन हो गए हैं ये 7 ऐप्स, तुरंत डीलीट कर दीजिए वरना होगा बड़ा नुकसान

 
सावधान: बैन हो गए हैं ये 7 ऐप्स, तुरंत डीलीट कर दीजिए वरना होगा बड़ा नुकसान

आजकल ज्यादातर लोग बिना जाचं पङताल किए ही कोई भी ऐप डाउनलोड कर लेते हैं लेकिन कुछ ऐप्स आपके लिए बङा खतरा साबित हो सकते हैं इसलिए बिना सोचे समझे कभी भी कोई ऐप डाउनलोड ना करें. Google ने हाल ही में 7 मेलवेयर वाले ऐप्स को खोजा है और इन्हें Play Store से डीलीट भी कर दिया है लेकिन अब भी बहुत सारे यूजर्स इन ऐप्स को इस्तेमाल कर रहे हैं और उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि ये ऐप्स कितने खतरनाक है. अगर आप भी इनमें से कोई ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं तो उन्हें तुरंत डीलीट कर दीजिए वरना आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है.

वैसे Google ने इन 7 ऐप्स को खतरनाक मेलवेयर की वजह से बैन किया है. तात्याना शिश्कोवा नाम के एक मैलवेयर विश्लेषक ने हाल ही में इन 7 ऐप्स में जोकर मैलवेयर पाया है जो बहुत ही खतरनाक है तात्याना के अनुसार ये सातों ऐप ट्रोजन जोकर मैलवेयर से प्रभावित थे. जैसे ही Google को इस बात का पता चला तो Google ने तुरंत इन ऐप्स को Play Store से हटा दिया. लेकिन लाखों लोग इन ऐप्स को डाउनलोड कर चुके हैं और इनका उपयोग भी कर रहे हैं. अगर आपको एंड्रॉयड फोन में भी इन 7 ऐप्स में से कोई ऐप है तो उसे तुरंत डीलीट कर दीजिए.

WhatsApp Group Join Now

ये है वो 7 एंड्रॉयड ऐप्स:

1. EmojiOne Keyboard ( 50K+ Download )
2. Now QRCode Scan ( 10K+ Download )
3. Super Hero-Effect ( 5K+ Download )
4. Classic Emoji Keyboard ( 5K+ Download )
5. Battery Charging Animation Battery Wallpaper ( 1K+ Download )
6. Volume Booster Louder Sound Equalizer ( 100+ Download )
7. Dazzling Keyboard ( 10+ Download )

हैकर्स हमेशा इन ऐप के माध्यम से मैलवेयर हमला करने के लिए तैयार रहते हैं साइबर क्राइम दिन प्रतिदिन तेजी से बढ रहा है ऐसे में यूजर्स हमेशा अलर्ट रहना चाहिए ताकि आपकी प्राइवेसी बनी रहे. हैकर्स हमेशा ऐप परचेज, नकली सब्सक्रिप्शन और अन्य तरीकों से यूजर्स से ठगी करते हैं और कभी-कभी तो यूजर्स के बैंक अकाउंट तक पहुंच जाते हैं इसलिए ऐसे मामलों से बचने के लिए यूजर्स को कोई फालतू ऐप डाउनलोड नहीं करना चाहिए.

आपको बता दें कि यह जोकर मैलवेयर बहुत ही खतरनाक मैलवेयर है जो आपका निजी डाटा चुराने में सक्षम है जैसे- बैंक डिटेल, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड डिटेल, कोई निजी फाइल या अन्य किसी भी तरह का डेटा चुरा सकते हैं इसलिए अगर आपके फोन में भी इन सातों ऐप्स में से कोई ऐप है तो उसे तुरंत डीलीट कर दीजिए और कभी भी कोई फालतू ऐप डाउनलोड ना करें.

यह भी पढें: सबसे ज्यादा डेटा देने वाले प्लान, फ्री मिलेगा अमेजॉन प्राइम वीडियो और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन

Tags

Share this story