Twitter यूजर्स को बड़ी राहत! सस्पेंड किए अकाउंट फिर से होंगे चालू, मगर इन नियमों का करना होगा पालन

 
Twitter यूजर्स को बड़ी राहत! सस्पेंड किए अकाउंट फिर से होंगे चालू, मगर इन नियमों का करना होगा पालन

ट्विटर ने अपने यूजर्स को आज यानि शनिवार को एक बड़ी राहत दी है. किन्हीं कारणों से हाल में ही सस्पेंड हुए अकाउंटों को अब ट्विटर से बाहर करने जा रहा है. इस बात की जानकारी ट्विटर सेफ्टी अकाउंट से मिली है. ट्विटर ने कहा है कि हमने हाल ही में उन खातों को बहाल करना शुरू किया है जिन्हें नीतियों के उल्लंघन के कारण निलंबित कर दिया गया था. अगले 30 दिनों में साप्ताहिक रूप से और खातों में विस्तार करने की योजना है.

साथ ही ट्विटर ने यह भी साफ तौर पर कहा है कि हम हानिकारक सामग्री और बुरे अभिनेताओं को रोकने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. बहाल किए गए खातों को अभी भी हमारे नियमों का पालन करना होगा और गंभीर उल्लंघनों के लिए स्थायी निलंबन एक प्रवर्तन कार्रवाई बनी हुई है. यानि इसलिए सस्पेंड किए गए खातों को फिर से नियमों को धयान में रखते हुए अपना अकाउंट चलाना होगा.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/TwitterSafety/status/1603960041463492608

आपको बता दें कि इस महीने में कई दिग्गज पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किए गए हैं, इनमें वाशिंगटन पोस्ट, CNN और न्यूयॉर्क टाइम्स जैसे मीडिया हाउस के वे पत्रकार भी शामिल हैं, जो कि मस्क को कवर कर रहे थे. इन पर मस्क का आरोप है कि उनकी लोकेशन का खुलासा करके इन पत्रकारों ने उनकी फैमिली की सुरक्षा को खतरे में डाला है, जिसके कारण उन्होंने ये एक्शन लिया है.

ये भी पढ़ें: बहुत सस्ते में मिल रहा 5000mAh बैट्री वाला सैमसंग का ये धांसू फोन, जानें खूबियां

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story