Blue Tick: ट्विटर के बाद अब फेसबुक और इंस्टाग्राम भी ब्लू टिक के लिए वसूलेंगे पैसे, जानिए डिटेल्स

 
Blue Tick: ट्विटर के बाद अब फेसबुक और इंस्टाग्राम भी ब्लू टिक के लिए वसूलेंगे पैसे, जानिए डिटेल्स

Blue Tick: मेटा ने प्रीमियम वेरिफिकेशन सर्विस का ऐलान किया है. अब फेसबुक और इंस्टाग्राम भी ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए पैसा वसूलेंगे. सबसे पहले यह सर्विस इस हफ्ते ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू होगी. वेब पर ब्लू बैज के लिए सब्सक्रिप्शन 11.99 डॉलर प्रति महीने से शुरू होगा. वहीं, आईओएस प्लेटफॉर्म्स पर यह ऑफर 14.99 डॉलर प्रति माह से शुरू होगा. सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स एक गवर्नमेंट आईडी के साथ अपनी प्रोफाइल वेरिफाइड कर सकेंगे. इस हफ्ते यह सर्विस पहली बार ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू की जाएगी. अन्य देशों में जल्द ही यह सर्विस शुरू कर दी जाएगी.

https://twitter.com/ANI/status/1627366573563613184?s=20

कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस बात की घोषणा की है. जुकरबर्ग ने कहा कि इस हफ्ते से हम मेटा वेरिफाइड शुरू करने जा रहे हैं. ये एक सब्सक्रिप्शन सर्विस है जिसके जरिए आप अपना अकाउंट वेरिफाइड करवा पाएंगे. यूजर्स अपने सरकारी आईडी के जरिए अकाउंट वेरिफाई करा सकेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Blue Tick: ट्विटर के बाद अब फेसबुक और इंस्टाग्राम भी ब्लू टिक के लिए वसूलेंगे पैसे, जानिए डिटेल्स
credit - pixabay

Blue Tick वेरिफिकेशन के लिए देना होगा पैसे!

वेब पर ब्लू बैज के लिए सब्सक्रिप्शन 11.99 डॉलर प्रति महीने से शुरू होगा. वहीं, आईओएस प्लेटफॉर्म्स पर यह ऑफर 14.99 डॉलर प्रति माह से शुरू होगा. सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स एक गवर्नमेंट आईडी के साथ अपनी प्रोफाइल वेरिफाइड कर सकेंगे. क्रिएटर्स, सार्वजनिक शख्सियतों, मशहूर हस्तियों, कंपनियों और ब्रांड्स के पेज को फेसबुक की तरफ से वेरिफिकेशन के बाद ब्लू बैज दिया जाता है.

सबसे पहले ट्विटर ने पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस Twitter blue को पेश किया था. भारत में ट्विटर के यूजर्स को अपने अकाउंट्स में ‘ब्लू टिक’ निशान के लिए मोबाइल फोन के मासिक प्लान के तहत हर माह 900 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. कंपनी ने वेब के लिए ट्विटर ब्लू का रेट 650 रुपये और मोबाइल ऐप यूजर्स के लिए 900 रुपये रखा है.

इसे भी पढ़ें: Infinix InBook Y1 Plus: इंटेल i3 10th जनरेशन का बजट-फ्रेंडली लैपटॉप जल्द होगा पेश, जानिए फीचर्स

Tags

Share this story