Bluei Firepods: कंपनी लगातार एक से बढ़कर एक लेटेस्ट फीचर्स में अपना नया डिवाइस लॉन्च कर रही है. दावा है कि सिर्फ 1 घंटे की चार्जिंग में ये डिवाइस 12 घंटे तक काम कर सकता है. ये नॉइस कैंसिलेशन मोड के साथ लेटेस्ट एएनसी ट्रू वायरलेस ईयरबड्स हैं. लाइट वेट के ये ईयरबड्स लुक के मामले में स्टाइलिश और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ है. किसी भी डिवाइस से इन्हें आसानी से पेयर किया जा सकता है. भारत में ब्लूई एक लेटेस्ट ईयरपॉड्स लेकर आया है. इसमें आपको 1 घंटे की चार्जिंग में 12 घंटे का म्यूजिक बैकअप मिलेगा. इसके नॉइस कैंसिलेशन फीचर से आपको बाहर का शोर नहीं डिस्टर्ब करेगा.
लेटेस्ट एएनसी ट्रू वायरलेस ईयरबड्स में नॉइस कैंसिलेशन मोड के अलावा एक पंची बास के लिए ट्यून किए गए 13 मिमी ड्राइवर्स हैं. दावा है कि ये ईयरबड्स 12 घंटे तक का प्लेटाइम और 1 घंटे का चार्जिंग टाइम देते हैं. ब्लूटूथ से कनेक्ट करके आप आसानी से कॉल रीसिव या कट कर सकते हैं. एएनसी ट्रू वायरलेस ईयरबड्स इंस्टेंट ऑटो पेयरिंग से लैस हैं.

Bluei Firepods की क्या है कीमत
जल्द ही ये फ्लिपकार्ट और अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध हे सकेगा. 4000 रुपये से कम कीमत में आने वाले ये ईयरबड्स कॉलिंग से लेकर संगीत का मजा उठाने के लिए बेहतरीन हैं. भारत में फायरपोड्स ईयरबड्स की कीमत 3,799 रुपये है. इसके दो कलर ऑप्शन्स- जेट ब्लैक एंड व्हाइट है. आप फायरपोड्स ईयरबड्स को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.
कंपनी लगातार एक से बढ़कर एक लेटेस्ट फीचर्स में अपना नया डिवाइस लॉन्च कर रही है. ये स्पीड टाइप-सी चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं और आपकी चार्जिंग की दिक्कतों को दूर करता है. बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ये लेटेस्ट 5.3 ब्लूटूथ तकनीक से लैस है. इसके नॉइस कैंसिलेशन फीचर से आपको बाहर का शोर नहीं डिस्टर्ब करेगा.
इसे भी पढ़ें: Holi Party Speaker: उड़ेगा गुलाल, रंगों की होगी बरसात! आ गया 160 वॉट का दमदार स्पीकर, जानें कीमत