Bluei Smartwatch: बहुत सस्ते में आ गई हार्ट रेट और ब्लड प्रेसर मॉनिटर करने वाली स्मार्टवॉच, जानें कीमत

 
Bluei Smartwatch: बहुत सस्ते में आ गई हार्ट रेट और ब्लड प्रेसर मॉनिटर करने वाली स्मार्टवॉच, जानें कीमत

Bluei Smartwatch: ब्लूई प्लस स्मार्टवॉच एक प्रीमियम लुक के साथ आती है. रेक्टेंगुलर डिजाइन की डायल वाली ये वॉच बहुत ही क्लासिक मैट स्ट्रैप्स के साथ आती है. इस वॉच के दो कलर ऑप्शन्स सफेद और ब्लैक हैं. ये वॉच टच स्क्रीन है, जिसके साइड में एक बटन दिया गया है जबकि बैक साइट में हर्ट रेट सेंसर और चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. ब्लूई प्लस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ आती है. ऐसे में आपको अपने फोन को पॉकेट से निकालने या छूने की जरूरत नहीं है.

फोन से कनेक्ट होने पर वॉच के जरिए ही आप कॉलिंग कर सकते हैं. वॉच से कॉल को रिसीव कर सकते हैं. बाजार में तमाम स्मार्टवॉच मौजूद हैं लेकिन अगर आपको सही हेल्थ मोनिटरिंग वाली स्मार्टवॉच लेनी है तो ब्लूई की वॉच खरीदें. वॉच में डायल अप, कॉन्टेक्ट, कॉल हिस्ट्री, स्पोर्ट्स, स्टैप्स काउंट, स्लीपिंग मॉनिटर, सेडेंटरी रिमाइंडर, हार्ट रेट, ब्लड प्रेसर, तापमान, ब्लूटूथ कैमरा, ब्लूटूथ म्यूजिक जैसे फीचर्स हैं. इसके अलावा सैटिंग में भी आपको कई ऑप्शन्स मिलते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Bluei Smartwatch की क्या है खूबी

इसमें फुल चार्जिंग पर करीब 5 दिनों का यूज टाइम मिल सकता है. लगातार इस्तेमाल करने के बाद भी वॉच की बैटरी जल्दी खत्म नहीं होगी. इसमें आपको कैमरा और म्यूजिक को भी कंट्रोल करने का ऑप्शन मिलता है. फोन में डायलिंग पैड है जिसका इस्तेमाल करके आप बिना फोन को टच किए नंबर मिला सकते हैं.

ये टच स्क्रीन सपोर्ट के साथ है. इसमें आपको रोटेट बटन ऑप्शन्स मिलते हैं. बटन को अगर आप रोटेट करेंगे तो डायल पेज ओपन हो जाता है. इसके अलावा मेन्यू पर जाकर आप जूम इन, जूम आउट कर सकते हैं. शॉर्ट प्रेस करके आप बैक भी जा सकते हैं. ब्लूई प्लस स्मार्टवॉच में बड़ी 2.0 इंच की स्क्रीन है, जो 90% तक स्क्रीन-टू-बॉडी के साथ है.

इसे भी पढ़ें: HTC U23 Smartphone: 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ स्टाइलिश फोन, जानिए फीचर्स

Tags

Share this story