comscore
Sunday, April 2, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकBluetooth Speaker Bulb: होली में अब कलर फुल लाइट के साथ बजेगा गाना, घर में लगा लें स्पीकर वाला बल्ब, जानें कीमत

Bluetooth Speaker Bulb: होली में अब कलर फुल लाइट के साथ बजेगा गाना, घर में लगा लें स्पीकर वाला बल्ब, जानें कीमत

Published Date:

Bluetooth Speaker Bulb: फेस्टिवल आते लोग मस्ती करने के लिए गाने बजाते हैं और इसमें अगर आप एक बढ़िया कलरफुल लाइट मिल जाए तो फिर मजा दोगुना हो जाता है. कुछ ऐसा ही बल्ब आपके लिए आज लेकर आए हैं. ये बल्ब कलरफुल रौशनी के साथ म्यूजिक का आनंद भी देता है. इसमें ब्लूटूथ स्पीकर दिए हुए हैं जिसे आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करके प्ले कर सकते हैं. इसके लिए आपको अलग से स्पीकर लगाने की जरुरत नहीं है. सिर्फ एक बल्ब लगाकर आप इसकी लाइट और स्पीकर का मजा एक साथ उठा सकते हैं. इसमें एक रिमोट भी दिया है जिसकी मदद से आप इसकी लाइट को कण्ट्रोल कर सकते हैं.

अगर आप LED Bulb खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध हैं. ये एलईडी बल्ब 12W का है. इस बल्ब की खासियत है कि ये रिमोट से आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है. ये बल्ब सबसे ज्यादा बिकने वाले बल्ब की लिस्ट में शामिल है. इसमें कलर भी चेंज होना शुरू हो जाते हैं. इसे आप किसी भी होल्डर में फिट कर सकते हैं.

Bluetooth Speaker Bulb
Bluetooth Speaker Bulb

Bluetooth Speaker Bulb की क्या है कीमत

ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर ASTOUND 3 in 1 12W Led Bulb की कीमत 1,199 रुपए है और आप इसे 66% डिस्काउंट के बाद 399 रुपए में खरीद सकते हैं. बैंक ऑफर्स के तहत आप इस बल्ब पर डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. बैंक ऑफर्स में आपको इस बल्ब पर अलग से डिस्काउंट भी मिल सकता है. इसमें आपको 10% का अलग से डिस्काउंट मिल सकता है. Flipkart Axis Bank Card में आपको 5% Cashback मिल सकता है.

इसके अलावा एक Twixxle VXXI-163-IK-Bluetooth Speaker Bulb भी आता है जिसकी कीमत 1,299 रुपए है और आप इसे 50% के डिस्काउंट के बाद 649 रुपए में खरीद सकते हैं. बैंक ऑफर्स के तहत आप इसे डिस्काउंट ऑफर में भी खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर आपको 5% कैशबैक भी मिल सकता है.

इसे भी पढ़ें: Best Budget Earbuds: हैंड फ्री कॉलिंग और वॉइस असिस्टेंट फीचर्स वाले ईयरबड्स में कौन है बेस्ट? देखें ये लिस्ट

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

ISRO को मिली बड़ी सफलता, RLV LEX का हुआ सफल परीक्षण, जानें खूबी

ISRO को एक बड़ी सफलता मिली है. इसरो के...