comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकboAt Neckband: रिएलिस्टिक ऑडियो का आनंद उठाने के लिए खरीद लें ये नेकबैंड, जानें खासियत

boAt Neckband: रिएलिस्टिक ऑडियो का आनंद उठाने के लिए खरीद लें ये नेकबैंड, जानें खासियत

Published Date:

boAt Neckband: कंपनी के दावे के मुताबिक ये दुनिया का पहला नेकबैंड है, जिसमें THX द्वारा ट्यून्ड 3D स्पेशल बायोनिक साउंड टेक्नोलॉजी दी गई है. इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.1 का सपोर्ट भी मौजूद है. इस नए नेकबैंड में इन-ईयर डिजाइन दिया गया है.

म्यूजिक लवर्स के लिए बोट ने एक नया नेकबैंड पेश किया है. इसमें लेटेस्ट स्पेशल 3D साउंड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. ये टेक्नोलॉजी 3-डायमेंशनल रिएलिस्टिक ऑडियो और पोजिशनल एक्यूरेसी के साथ एडवांस्ड सराउंड साउंड प्रोवाइड करती है.

boAt Neckband की क्या है कीमत

इसकी कीमत 1,299 रुपये रखी गई है. नेकबैंड पैटर्न वाले ईयरफोन्स को अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. इसमें स्पेशल बीस्ट मोड भी दिया गया है. ये ऑडियो लेटेंसी को 65ms तक रिड्यूस करता है. इसे एक्टिव ब्लैक, इलेक्ट्रिक ब्लू, वाइब्रेंट रेड और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.1 का सपोर्ट भी मौजूद है. इस नए नेकबैंड में इन-ईयर डिजाइन दिया गया है.

boAt Rockerz 378
boAt Rockerz 378

ये काफी हल्का और वाटरप्रूफ भी है. इसमें फुल बैटरी में 25 घंटे की बैटरी मिलेगी. साथ ही इसे 10 मिनट चार्ज कर 15 घंटे तक चलाया जा सकेगा. ये गेमिंग के लिए बहुत बेहतरीन है. ऐसे में यूजर्स एक बटन प्रेस कर ही क्रिकेट स्कोर या वेदर अपडेट पूछ सकते हैं. इसमें लेटेस्ट स्पेशल 3D साउंड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. ये टेक्नोलॉजी 3-डायमेंशनल रिएलिस्टिक ऑडियो और पोजिशनल एक्यूरेसी के साथ एडवांस्ड सराउंड साउंड प्रोवाइड करती है.

इसे भी पढ़ें: 4K Computer Monitor: कम्प्यूटर में गेम खेलने वालों के लिए आ गया अल्ट्रा HD डिस्प्ले वाला मॉनिटर, जानें फीचर्स

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Sunita Baby ने स्टेज पर लगाए पानी पुरी से तीखे ठुमके, डांस देख बूढ़े ताऊ हुए फ्लैट

हरियाणवी डांसर में सपना चौधरी को टक्कर देने के...

Haryanvi Dancer: सपना का डांस भूल Gori Nagori के हो जाएंगे फैन, स्टेज पर मटकाई मक्खन सी कमर

Haryanvi Dancer: हरियाणवी स्टेज डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori)...

CRPF Recruitment 2023 के लिए कल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे करें अप्लाई?

CRPF Recruitment 2023: सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स ने कुछ समय...