boAt Neckband: कंपनी के दावे के मुताबिक ये दुनिया का पहला नेकबैंड है, जिसमें THX द्वारा ट्यून्ड 3D स्पेशल बायोनिक साउंड टेक्नोलॉजी दी गई है. इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.1 का सपोर्ट भी मौजूद है. इस नए नेकबैंड में इन-ईयर डिजाइन दिया गया है.
म्यूजिक लवर्स के लिए बोट ने एक नया नेकबैंड पेश किया है. इसमें लेटेस्ट स्पेशल 3D साउंड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. ये टेक्नोलॉजी 3-डायमेंशनल रिएलिस्टिक ऑडियो और पोजिशनल एक्यूरेसी के साथ एडवांस्ड सराउंड साउंड प्रोवाइड करती है.
boAt Neckband की क्या है कीमत
इसकी कीमत 1,299 रुपये रखी गई है. नेकबैंड पैटर्न वाले ईयरफोन्स को अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. इसमें स्पेशल बीस्ट मोड भी दिया गया है. ये ऑडियो लेटेंसी को 65ms तक रिड्यूस करता है. इसे एक्टिव ब्लैक, इलेक्ट्रिक ब्लू, वाइब्रेंट रेड और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.1 का सपोर्ट भी मौजूद है. इस नए नेकबैंड में इन-ईयर डिजाइन दिया गया है.

ये काफी हल्का और वाटरप्रूफ भी है. इसमें फुल बैटरी में 25 घंटे की बैटरी मिलेगी. साथ ही इसे 10 मिनट चार्ज कर 15 घंटे तक चलाया जा सकेगा. ये गेमिंग के लिए बहुत बेहतरीन है. ऐसे में यूजर्स एक बटन प्रेस कर ही क्रिकेट स्कोर या वेदर अपडेट पूछ सकते हैं. इसमें लेटेस्ट स्पेशल 3D साउंड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. ये टेक्नोलॉजी 3-डायमेंशनल रिएलिस्टिक ऑडियो और पोजिशनल एक्यूरेसी के साथ एडवांस्ड सराउंड साउंड प्रोवाइड करती है.
इसे भी पढ़ें: 4K Computer Monitor: कम्प्यूटर में गेम खेलने वालों के लिए आ गया अल्ट्रा HD डिस्प्ले वाला मॉनिटर, जानें फीचर्स