boAt Rockerz: इसमें आपको नॉइस आइसोलेशन फीचर मिलेगा. अगर आप भी कोई नए Headphone खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए ये बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं. गाने सुनने के शौक़ीन लोगों के लिए बोट एक जबरदस्त हेडफोन लेकर आया है.
ऑनलाइन ऑर्डर करने पर आपको ये भारी छूट मिल जाएगा. boAt Rockerz 550 Headphone ऑनलाइन खरीद सकते हैं. डिजाइन और साउंड क्वालिटी हर हेडफोन के लिए बहुत मायने रखती है. यही वजह है कि ये हेडफोन्स काफी चर्चा में भी रहते हैं.
boAt Rockerz की क्या है कीमत
इसे आप ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन से खरीद सकते हैं. boAt Rockerz 550 हेडफोन हमेशा ट्रेंड में रहते हैं. इन हेडफोन्स की असल कीमत 4,999 रुपए है और आप इन्हें डिस्काउंट के बाद मात्र 1,799 रुपए में खरीद सकते हैं. ये डिस्काउंट ऑफर अमेजॉन से प्रोडक्ट खरीदने पर मिलेगा. हेडफोन्स में 5 कलर ऑप्शन भी दिए जाते हैं.
इसमें 500 mAh की बैटरी मिलती है. कंपनी दावा करती है कि इनमें आपको 20 घंटे का Playback Time मिलता है. इसमें 50mm Dynamic Driver का इस्तेमाल किया गया है. इनमें Bluetooth और AUX दोनों कनेक्टिविटी मिलती है. Over Ear हेडफोन फीचर से आपको इन्हें इस्तेमाल करने का अलग मजा आएगा.
इसे भी पढ़ें: Metaverse Gloves: वर्चुअल दुनिया में ले जाएंगे ये ग्लव्स! टेक्नोलॉजी ने कर दिखाया कमाल, जानें डिटेल्स