comscore
Thursday, March 23, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकBoat Rockerz Trinity: क्रिस्टल-क्लीयक साउंड के साथ आ गया बेहतरीन नेकबैंड, जानें कीमत

Boat Rockerz Trinity: क्रिस्टल-क्लीयक साउंड के साथ आ गया बेहतरीन नेकबैंड, जानें कीमत

Published Date:

Boat Rockerz Trinity: आजकल हर कोई म्यूजिक सुनने का शौक़ीन है. ऐसे में अगर आप कहीं ट्रैवेल कर रहे हों या घर में कोई गेम खेल रहे हों तो बेहतरीन साउंड होना बहुत जरुरी है. बोट रॉकर्ज आपके लिए एक बेहतरीन नेकबैंड लेकर आएं हैं जिसका नाम ट्रिनटी है. इसकी खासियत ये है कि इसका डिजाइन काफी कूल है और ये 150 घंटे की बैटरी लाइफ देती है. अपने यूजर्स अनुभव को लगातार बढ़ाने के लिए कंपनी प्रोडक्ट लॉन्च करती रहती है. इसमें एक नेकबैंड डिजाइन, HiFi DSP और 150 घंटे की बैटरी लाइफ है. इसके अलावा, ईयरबड्स की IPX5 रेटिंग भी दी गई है, जिसका मतलब है कि पानी के छींटे झेल सकते हैं.

इस नेकबैंड में बटन कंट्रोल होते हैं, जो आपको गाने चलाने, रोकने और वॉल्यूम को आसानी से कंट्रोल करने देते है. ये नेकबैंड आपको क्रिस्टल बायोनिक साउंड की एडवांस ऑडियो तकनीक देते है, जो HiFi DSP पर काम करती है. इस तकनीक से क्रिस्टल-क्लीयक साउंट भी मिलता है.

Boat Rockerz Trinity
Boat Rockerz Trinity

Boat Rockerz Trinity की क्या है कीमत

ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिये आप इसे 1,499 रूपए में खरीद सकते हैं. इसकी असल कीमत 3,990 रूपए है जिसमें आपको 62% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. भारतीय ब्रांड Boat कुछ ही सालों में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है. आप इसे तीन कलर ऑप्शन- कॉस्मिक ब्लैक, जस्ट ब्लू और व्हाइट में खरीद सकते हैं.

इस नेकबैंड को आप फ्लिपकार्ट, अमेजन और बोट की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. ये ईयरबड्स 1 साल की वारंटी के साथ आते हैं. नेकबैंड में 10mm ड्राइवर दिया गया है, जो आपको इमर्सिव ऑडियो अनुभव देता है. नेकबैंड में 65ms की लो लेटेंसी के साथ बीस्ट मोड है, जो गेमिंग और स्ट्रीमिंग के लिए एकदम सही है. ये बैकग्राउंड के शोर को फिल्टर करता है.

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy S21 FE: लूट मच गई! Flipkart पर बहुत सस्ते में मिल रहा ये 5G फोन, जानिए कीमत

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Suryakumar Yadav के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के...

Gold Price Update: सोना 600 रुपए लुढ़का, चांदी में 500 रुपए की गिरावट, जानें सर्राफा बाजार का हाल

Gold Price Update:  अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की...

Chaitra Navratri 2023: नवरात्र का दूसरा दिन, मां के किस स्वरूप की होती है पूजा?

Chaitra Navratri 2023: हिंदू धर्म में नवरात्र का विशेष...

Ram Navmi 2023: इस दिन जरूर करें ये उपाय, भगवान श्रीराम की होगी कृपा

Ram Navmi 2023: हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि के...