{"vars":{"id": "109282:4689"}}

BoAt Smartwatch: कॉन्टेक्ट देखने के लिए अब नहीं उठाना होगा फोन, स्मार्टवॉच में देखिये फोनबुक; जानें कीमत

 

BoAt Smartwatch: इस वॉच में वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिलता है. इसको वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिली है. इसे 2 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग भी मिलती है और इसके लिए इस वॉच में बढ़िया माइक और स्पीकर मिलता है. इसे एक्टिव ब्लैक के अलावा चेरी ब्लूसॉम और डीप ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा. इसमें 1.83 इंच की HD डिस्प्ले है. ये एक किफायती कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच है जिसके साथ लंबी बैटरी लाइफ भी मिल रही है. इसकी बैटरी को लेकर 10 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है.

बोट की इस वॉच के साथ कई सारे स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं. अगर आप एक ऐसी स्मार्टवॉच ढूंढ रहे हैं जिसमें कालिंग फीचर मिले तो बोट कंपनी ने एक बेहतरीन स्मार्टवॉच पेश की है. इसमें आप 10 फेवरेट कॉन्टेक्ट भी सेव कर सकते हैं.

BoAt Smartwatch की क्या है कीमत

इसकी बिक्री कंपनी की साइट और फ्लिपकार्ट से हो रही है. इसकी बैटरी को लेकर 10 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है. इस जबरदस्त स्मार्टवॉच की कीमत 1,499 रुपये रखी गई है और इसे एक्टिव ब्लैक के अलावा चेरी ब्लूसॉम और डीप ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा. इसमें 1.83 इंच की HD डिस्प्ले है. ये एक किफायती कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच है जिसके साथ लंबी बैटरी लाइफ भी मिल रही है. इसकी बैटरी को लेकर 10 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है.

इस वॉच में वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिलता है. इसमें आप 10 फेवरेट कॉन्टेक्ट भी सेव कर सकते हैं. इसे 2 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. इसके साथ मैटालिक डिजाइन मिलती है. इसमें स्किन फ्रेंडली सिलिकॉन स्ट्रैप दिया गया है. बोट की इस वॉच के साथ कई सारे स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं.

इसे भी पढ़ें: Xiaomi Fan: बस एक आवाज से आपका फैन हो जाएगा ऑन! जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत