boAt Wave Edge: बाजार में स्मार्टवॉच की भरमार है. boAt कम्पनी ने हालही में एक जबरदस्त स्मार्टवॉच पेश की है. इसमें आपको हेल्थ ट्रैकिंग से लेकर SpO2 सेंसर दिया गया है. इसके अलावा इसमें स्लीप ट्रैकर भी दिया गया है. यह बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन के साथ आती है.
इसमें हार्ट रेट मॉनिटर है और ब्लड ऑक्सीजन लेवल के लिए SpO2 सेंसर दिया गया है. स्मार्टवॉच में कई तरह के हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स भी दिए गए हैं. वॉच में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ फीचर है. इसे बोट Wave Edge के नाम से पेशकिया गया है. आइये जानते हैं इसकी कीमत क्या है.
boAt Wave Edge की क्या है कीमत
कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी कीमत 1,999 रुपये है. इसे कंपनी की ओर से Amazon पर उपलब्ध करवाया गया है. वॉच एक्टिव ब्लैक, बीज, डीप ब्लू और सेज ग्रीन कलर्स में आती है. यह एक अफॉर्डेबल स्मार्टवॉच है जिसमें कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स अग्रेसिव प्राइसिंग पर दिए गए हैं.

इसमें स्क्वायर डायल दिया गया है जिसमें रोटेट करने वाला क्राउन बटन दिया गया है जो कि राइट साइड में है. यह 1.85 इंच डिस्प्ले के साथ आती है. इसमें धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग भी दी गई है. यह Siri और Google Assistant को भी सपोर्ट करती है. इसमें कई बिल्ट इन गेम्स भी दिए गए हैं. इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें: इंटरनेट बैंकिंग SBI YONO ऐप का पासवर्ड कैसे करें रिसेट? जानें तरीका
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट