Boult Airbass Z40: आ गया Voice Assistant वाला ईयरबड्स! वाटर रेसिस्टेंट के साथ मिलेगा टच कंट्रोल, जानें कीमत

 
Boult Airbass Z40: आ गया Voice Assistant वाला ईयरबड्स! वाटर रेसिस्टेंट के साथ मिलेगा टच कंट्रोल, जानें कीमत

Boult Airbass Z40: अगर आपको बिना रुकावट म्यूजिक सुनने का शौक है तो तुरंत खरीदें ये ईयरबड्स. कंपनी ने वॉइस असिस्टेंट फीचर और जेन मोड ईएनसी माइक टेक्नोलॉजी वाला मेड इन इंडिया ईयरफोन एयरबेस Z40 लॉन्च किया है. ये ईयरबड्स वॉइस असिस्टेंट के साथ आता है. आप अपने हिसाब से इसे कमांड दे सकते हैं.

ये ईयरबड्स एक बार चार्ज करने पर 8 घंटे लगातार प्लेटाइम, लाइटनिंग-फास्ट टाइप-सी चार्जिंग, ब्लूटूथ 5.2, आईपीएक्स5 वाटर रेजिस्टेंस, सुपीरियर हैप्टिक्स जैसी कई बेहतरीन सुविधा देता है. ईयरफ़ोन में बूमएक्स टेक्नोलॉजी और बड़ा 10 मिमी ड्राइवर हैं. आइये जानते हैं इसकी कीमत क्या है.

WhatsApp Group Join Now

Boult Airbass Z40 की क्या है कीमत

आप इसे ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन से 1,199 रूपए में खरीद सकते हैं. इसकी असल कीमत 4,999 रूपए है. इसमें आपको 76 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जा रहा है. एयरबैस Z40 ईयरफोन में वॉइस कमांड फीचर वाला अपनी तरह का पहला ईयरफोन है. स्वदेशी ब्रांड Boult ऑडियो के नए लॉन्च किए गए इस ईयरफोन में एडवांस तकनीक ज़ेन मोड ईएनसी माइक ऑडियोफाइल्स हैं.

Boult Airbass Z40: आ गया Voice Assistant वाला ईयरबड्स! वाटर रेसिस्टेंट के साथ मिलेगा टच कंट्रोल, जानें कीमत
Boult Airbass Z40

इस ईयरफोन में लाइटनिंग-स्पीड चार्जिंग फीचर भी है. एयरबैस Z40 ईयरफ़ोन को 10 मिनट तक चार्ज करने पर यूजर को 100 मिनट का प्लेटाइम मिल सकता है. ईयरफोन का ज़ेन मोड ईएनसी माइक फीचर से ऑडियोफाइल्स से बाहर का शोर नहीं सुनाई देता है. इसके अलावा वे आसानी से जो कुछ भी माइक में बोलेंगे दूसरा आदमी दूसरी तरफ आवाज को बिना किसी शोर के सुन सकता है.

इसे भी पढ़ें: Geyser Bucket: अब अलग से पानी गर्म करने की झंझट ख़त्म! सीधे बाल्टी में चंद मिनट में मिलेगा हॉट वॉटर, जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story