Home टेक BSNL 4G Launch Date: आ गई वो तारीख जिसका था आपको इन्तजार!...

BSNL 4G Launch Date: आ गई वो तारीख जिसका था आपको इन्तजार! जानें क्या है बीएसएनएल 4जी की लॉन्चिंग डेट

bsnl 4G
bsnl 4G

BSNL 4G Launch Date: बीएसएनएल यूजर्स को 4G सर्विस के लिए अभी थोड़ा और इन्तजार करना पड़ सकता है. BSNL ने पुष्टि की है कि 4जी लॉन्च को 2023 की दूसरी छमाही तक आगे बढ़ा दिया गया है. उन्होंने देरी का कोई कारण नहीं बताया है.

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि BSNL 2023 की शुरुआत में 4जी लॉन्च करेगा. जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया की 4जी सर्विस पहले से ही भारत में रोलआउट है. भारत में 5जी सर्विस शुरू हो चुकी है. ऐसे में सभी की निगाहें बीएसएनएल पर टिकी हैं.

BSNL 4G Launch Date में क्या हुआ बदलाव

यूनियन टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव पहले ही पुष्टि कर चुके हैं कि बीएसएनएल का 5जी 2024 में लॉन्च किया जाएगा. लेकिन अभी तो 4जी सर्विस की शुरुआत भी नहीं हुई है. BSNL लोकल 4जी उपकरण का उपयोग करेगा, जिसके लिए वो तेजस नेटवर्क से मदद ले रहा है.

bsnl 4G

सिस्टम इंटीग्रेटर की भूमिका TCS निभाएगी. वहीं सी-डॉट भी बीएसएनएल को देसी 4जी शुरू करने में मदद करेगी. रिलायंस जियो और एयरटेल ने भारत के 65 से ज्यादा शहरों में अपनी 5जी सर्विस को रोलआउट कर दिया है. लेकिन BSNL अभी भी 3जी सर्विस दे रहा है. लेकिन अब वो जल्द ही अपनी 4जी सर्विस को शुरू करने जा रहा है.

लॉन्चिंग में देरी से BSNL को होगा नुकसान

अगर 4G लांच करने में बीएसएनएल देरी करेगी तो उसे नुकसान हो सकता है. उसके पास अभी ग्राहकों को बढ़ाने का बहुत अच्छा मौका है. क्योंकि कई टेलीकॉम ऑपरेटर्स अपने ग्राहकों को खो रहे हैं. अगर बीएसएनएल अभी 4जी लॉन्च करता तो उसको अच्छा फायदा होगा.

इसे भी पढ़ें: Amazon Great Republic Day Sale: बम्पर डिस्काउंट के साथ अमेजॉन लेकर आया रिपब्लिक डे सेल, जानें कब से होगी शुरू