{"vars":{"id": "109282:4689"}}

BSNL 5G: अब प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को धूल चटाएगी बीएसएनल, 5G को लेकर कर रही ये बड़ी तैयारी

 

BSNL 5G: हमेशा ये मांग होती रही है कि सरकार को BSNL को प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों से बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने चाहिए जिससे बीएसएनएल उनको हर क्षेत्र में कड़ी टक्कर दे सके. लेकिन इस दिशा में कभी ठोस प्रयास ज्यादा नहीं किए गए. अब जब देश में सारी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी 5जी सेवाएं लाने के लिए पूरी तरह से तैयारी दिखा रही हैं. इन सबके बीच धीरे-धीरे सरकारी कंपनी BSNL भी आगे बढ़ रही है.

BSNL 5G की तैयारी शुरू करते हुए कंपनी ने सरकार से 5G स्पेक्ट्रम के 70MHz एयरवेव्स रिवर्स करने की डिमांड की है, जिससे साफ है कि बीएसएनएल आने वाले समय में प्राइवेट कंपनियों को पूरी तरह से चुनौती देने का मन बना चुका है.

Image Credit- BSNL

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो BSNL के CMD PK Purwar ने इस मामले में सरकार को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में BSNL ने 3300 MHz से 3670 MHz बैंड में 70MHz के एयरवेव्स को BSNL 5G के लिए मांगा है. हालांकि, सरकार की ओर से इस पत्र को लेकर फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया गया है. लेकिन हो सकता है कि सरकार जबाव देने के बाद बीएसएनएल को 5G सर्विस के क्षेत्र में उतार दे.

ये भी पढ़ें : Smart TV: मात्र 16,999 रुपए में 43 इंच की शानदार टीवी को ले आएं घर, फिर नहीं मिलेगा ऐसा डिस्काउंट, देखें डिटेल