BSNL लेकर आया नया ब्रॉडबैंड प्लान, मिलेगा हाई-स्पीड इंटरनेट और कई सारे OTT फेनिफिट

 
BSNL लेकर आया नया ब्रॉडबैंड प्लान, मिलेगा हाई-स्पीड इंटरनेट और कई सारे OTT फेनिफिट

अगर आप BSNL ब्रॉडबैंड ग्राहक है और OTT बेनिफिट्स वाला ब्रॉडबैंड प्लान देख रहे हैं तो BSNL आपके लिए दो नए ब्रॉडबैंड प्लान लेकर आया है जिसमें OTT का बेनिफिट्स मिलेगा. कंपनी के ये दोनों ब्रॉडबैंड प्लान बंडल्ड ओवर-द-टॉप है इन प्लान में एक साल का Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा. आइए आपको बताते हैं इन प्लान के बारे में और जानेंगे कब से ले पाएंगे इनका लाभ बताते हैं.

हाल ही में सामने आई ET Telecom की एक रिपोर्ट के मुताबिक BSNL के पास सुपरस्टार प्रीमियम-1 प्लान मौजूद हैं ये प्लान 949 रूपये में आता है इसमें यूजर्स को 150Mbps की स्पीड से 2000GB मासिकडेटा मिलता है. BSNL का एक ओर सुपरस्टार प्रीमियम-1 प्लान है जिसकी कीमत 749 रूपये है इसमें यूजर्स को 100Mbps की स्पीड से 1000GB मासिक डेटा मिलता है. ये दोनों प्लान Zee5 प्रीमियम, SonyLiv प्रीमियम, BSNL सिनेमा प्लस, यप्प टीवी और वूट सलेक्ट जैसे OTT सब्सक्रिप्शन के साथ आता है.

WhatsApp Group Join Now

BSNL के नए ब्रॉडबैंड प्लान की बात करें तो BSNL भारत फाइबर ने दो नए ब्रॉडबैंड प्लान पेश किए हैं जो OTT सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं. इसमें एक 999 रूपये का प्लान है जिसमें यूजर्स को 200Mbps की स्पीड से 3.3TB मासिक डेटा मिलता है साथ ही इस प्लान में OTT बेनिफिट के तौर पर 1 साल के लिए Disney+ Hotstar प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन मिलता है इस प्लान में फ्री फिक्स्ड लाइन कनेक्शन और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनिफिट मिलता है.

BSNL द्वारा पेश किया गया दूसरा ब्रॉडबैंड प्लान 1,499 रूपये का है ये कंपनी का अब तक का सबसे महंगा मासिक फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान है इस प्लान में यूजर्स को 300Mbps की स्पीड से 4TB मासिक डेटा मिलता है इस प्लान में यूजर्स को 1 साल के लिए Disney+ Hotstar प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन मिलता है साथ ही इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और फ्री फिक्स्ड लाइन कनेक्शन का बेनिफिट मिलता है. इन प्लान के लिए यूजर्स को फिलहाल थोड़ा इंतजार करना पङेगा क्योंकि कंपनी ने फिलहाल इन प्लान के बारे में वेबसाइट पर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है कि ये प्लान जल्द ही यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएंगे.

यह भी पढें: Vi यूजर्स को बड़ा झटका: कंपनी ने बंद किया ये शानदार प्लान, जानिए डिटेल्स

Tags

Share this story