बीएसएनएल ने लॉन्च किया बेहद सस्ता प्लान, 100 रुपये से कम में मिल रहा डेटा, फ्री कॉल और एसएमएस

 
बीएसएनएल ने लॉन्च किया बेहद सस्ता प्लान, 100 रुपये से कम में मिल रहा डेटा, फ्री कॉल और एसएमएस

बीएसएनएल रिचार्ज प्लान:

अगर आप सस्ता रिचार्ज प्लान चाहते हैं तो बीएसएनएल का नया प्लान आपके लिए एकदम सही विकल्प हो सकता है.

 इसमें डेटा, फ्री कॉलिंग और एसएमएस तीनों सेवाओं का लाभ 100 रुपये से कम में मिल रहा है. आइए जानते हैं बीएसएनएल के प्लान के बारे में पूरी जानकारी.

 बीएसएनएल ने जियो, एयरटेल और वीआई जैसी निजी दूरसंचार कंपनियों को टक्कर देने के लिए एक नया प्लान जारी किया है. कंपनी लगातार अपने ग्राहकों के लिए किफायती रिचार्ज प्लान जोड़ती रहती है, ताकि वह अपने यूजर बेस को मजबूत कर सके. ऐसा ही एक नया प्लान बीएसएनएल की ओर से प्रीपेड यूजर्स के लिए जारी किया गया है.

अगर आप कम समय के लिए कोई प्लान ढूंढ रहे हैं तो बीएसएनएल का यह रिचार्ज ऑफर आपको जरूर पसंद आएगा. यह कई लाभ प्रदान करता है. आइए जानते हैं कि कंपनी अपने लेटेस्ट रिचार्ज प्लान में क्या-क्या ऑफर कर रही है.

बीएसएनएल प्रीपेड प्लान

कंपनी ने रुपये का नया प्लान लॉन्च किया है. इस बजट प्लान में यूजर्स को 14 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.

WhatsApp Group Join Now

यूजर्स प्लान में मिलने वाले सभी फीचर्स का 14 दिनों तक फायदा उठा सकते हैं. इस प्लान में रोजाना 1GB डेटा मिलता है. यानी यूजर्स को पूरे प्लान में कुल 14GB डेटा मिलेगा.

डेटा लिमिट पूरी होने के बाद यूजर्स को 40Kbps स्पीड वाला इंटरनेट मिलेगा. इसके अलावा यूजर्स को फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी. 100 रुपये से कम में आने वाले इस प्लान में आपको डाटा, कॉलिंग और एसएमएस के तीनों फायदे मिलेंगे.

हालांकि बीएसएनएल का यह प्लान सभी सर्किल के लिए जारी नहीं किया गया है. चंडीगढ़ और असम में बीएसएनएल के यूजर्स इस प्लान का फायदा नहीं उठा पाएंगे.

यूजर्स बीएसएनएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने सर्कल में इस प्लान की उपलब्धता की जांच कर सकते हैं.

सस्ता डेटा

इस प्लान में यूजर्स को करीब 6.21 रुपये की दर से 1GB डेटा मिलेगा. अगर आप 100 रुपये से कम में आने वाले प्लान की तलाश में हैं, तो आप इसे आजमा सकते हैं.

हालांकि ध्यान रहे कि इस प्लान में मिलने वाला डाटा 3G होगा. बीएसएनएल फिलहाल 4जी डेटा नहीं देती है. हालांकि कंपनी जल्द ही अपनी 4जी सर्विस को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

यह भी पढ़े: 4G सर्विस लॉन्च होने के बाद फॉर्म में आ जाएगी BSNL , Revenue में इतनी बड़ी छलांग के आसार

Tags

Share this story