BSNL Plan: सारे प्लान की हो जाएगी छुट्टी, बीएसएनएल दे रहा है बेहद सस्ता प्लान, जानें डिटेल्स

 
BSNL Plan: सारे प्लान की हो जाएगी छुट्टी, बीएसएनएल दे रहा है बेहद सस्ता प्लान, जानें डिटेल्स

BSNL Plan: टेलीकॉम सेक्टर में हर कंपनी अपना नया प्लान पेश कर रही है. ऐसे में बीएसएनएल ने भी प्रीपेड प्लान पेश किया है. इस प्रीपेड प्लान की वैधता 105 दिनों की है जिसमें 210 जीबी डेटा मिलेगा.

BSNL Plan में कितने रुपए का होगा रिचार्ज

फेस्टिव सीजन को देखते हुए BSNL अपने रिचार्ज प्लान के साथ बेस्ट ऑफर दे रहा है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने यूजर्स के लिए कम कीमत वाला अर्फोडेबल प्लान BSNL 666 Plan लेकर आई है. इस प्लान से ग्राहकों को काफी फायदा होगा.

BSNL Plan: सारे प्लान की हो जाएगी छुट्टी, बीएसएनएल दे रहा है बेहद सस्ता प्लान, जानें डिटेल्स
Image Credit- BSNL

BSNL के 666 रुपये का प्लान ग्राहकों को 105 दिनों की वैलिडिटी देता है. इस प्लान की जानकारी बीएसएनएल राजस्थान के ट्विटर हैंडल पर शेयर की गई है. इसलिए प्लान में मिलने वाले सभी लाभ राजस्थान सर्किल में लागू होंगे. अन्य कंपनी की बात करें तो इतनी कीमत में केवल 3 माह का प्लान मिलता है.

WhatsApp Group Join Now

बीएसएनएल की सर्विस सबसे पुरानी और विश्वसनीय है. इससे कई लोग जुड़े हैं. हर ऑफिस काम बिना बीएसएनएल नम्बर के सम्भव नही है. अगर आप भी बीएसएनल की सेवा का आनंद उठाना चाहते तो तुरंत इस रिचार्ज का फायदा उठाएं.

जियो और एयरटेल के प्लान बीएसएनएल की तुलना में काफी महंगे हैं. ऐसे में लोग ऐसा रिचार्ज चाहते हैं जो कम पैसे में ज्यादा वैलिडिटी और उतना ही बेनिफिट मिले. सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने यूजर्स के लिए कम कीमत वाला अर्फोडेबल प्लान BSNL 666 Plan लेकर आई है. इस प्लान से ग्राहकों को काफी फायदा होगा.

इसे भी पढ़ें: WhatsApp Tips: भूलकर भी ना करें व्हाट्सएप पर ये 4 काम, वरना पड़ सकता है भारी

Tags

Share this story