BSNL Recharge Plan: बेहद कम कीमत में महीने भर चलाएं टैरिफ, जानें इसका पूरा प्लान और आज ही खरीद लें सिम

 
BSNL Recharge Plan: बेहद कम कीमत में महीने भर चलाएं टैरिफ, जानें इसका पूरा प्लान और आज ही खरीद लें सिम

BSNL Recharge Plan: भारत में जियो, एयरटेल, वीआई जैसी कंपनियों के आगे सभी कंपनियां धराशाई हो गईं। कुछ कंपनियों को दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने खरीद लिया है। कुछ कंपनियां पूरी तरह से बंद हो गईं। इसकी स्पीड बाकी कंपनियों से कम है लेकिन इसका टैरिफ प्लान भी बहुत कम है। बीएसएनएल के पोर्टफोलियो में कई ऐसे प्लान हैं जो दूसरी टेलीकॉम ऑपरेटर ऑफर नहीं करते। कंपनी कुछ ऐसे भी प्लान ऑफर करती है जिससे आपका सिम कम से कम एक्टिव रहता है।

BSNL Recharge Plan: बेहद कम कीमत में महीने भर चलाएं टैरिफ, जानें इसका पूरा प्लान और आज ही खरीद लें सिम

BSNL Recharge Plan का क्या ऑफर

ऑफर में एक 21 रुपये का रिचार्ज होता है जो हर किसी के लिए है। ये प्लान असल में एक रेट कटर है जो बहुत कम इस्तेमाल किया जाता है। साल 2016 से पहले तक रेट कटर्स का महत्व बहुत रहता था। तब साधारण रिचार्ज के साथ कंज्यूमर्स रेट कटर खरीद लेते थे। बीएसएनएल के पोर्टफोलियो में आज भी रेट कटर मिलते हैं।

WhatsApp Group Join Now

इसमें 21 रुपये का ऐसा ही रेट कटर है। इस प्लान में आप अपना सिम एक्टिव रख सकते हैं। इसमें 20 पैसे प्रति मिनट कॉल रेट होती है। इस रेट कटर की वैलिडिटी 30 दिनों तक रहती है। जानकारी के लिए बता दें कि ये कंपनी ने कुछ चुनिंदा सर्किल के लिए रखा है। अगर आप उन चुनिंदा लोगों में हैं तो इसे इस्तेमाल करें।

बीएसएनएल आपका प्राइमरी सिम कार्ड नहीं होता है तो इस प्लान को आप उपयोग में ला सकते हैं। बीएसएनएल के अलावा किसी और कंपनी के पोर्टफोलियो में ऐसा कोई प्लान नहीं है। इस प्लान की मदद से बहुत कम कीमत पर 1 साल तक अपने सिम कार्ड को आप एक्टिव रख सकते हैं। इसके लिए सिर्फ 12 रिचार्ज होंगे जो 252 रुपये के आते हैं।

इसे भी पढ़ें: Upcoming Airtel 5G: इस साल के अंत तक एयरटेल कस्टमर्स को मिलेगी खुशखबरी, जानें कैसे ले सकते हैं ये सर्विस

Tags

Share this story