Budget Smartwatch: यह वॉच फिटनेस ट्रैकिंग, हेल्थ मॉनिटर और ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे फीचर्स प्रदान करती है. कलर ऑप्शन के लिए यह वॉच पांच स्टाइलिश कलर्स ब्लैक सिलिकॉन, लाइलैक सिलिकॉन, पर्पल मैटेलिक, सिल्वर मैटेलिक और ब्लैक मैटेलिक में उपलब्ध है. यह स्मार्टवॉच 100 से ज्यादा वॉच फेस को सपोर्ट करती है. बैटरी की बात की जाए तो इस वॉच में 280mAh की बैटरी दी गई है जो कि एक बार चार्ज होकर 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है. स्मार्ट टेक्नोलॉजी के ज़माने में सभी फीचर्स के साथ फिटशॉट एस्टर स्मार्टवॉच आ गई है. इस नई स्मार्टवॉच में कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश डिजाइन दिया गया है.
यूजर्स अपने फोन को अपनी जेब से निकाले बिना कॉल कर सकते हैं और वॉयस असिस्टेंट से बात कर सकते हैं. इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है, जिसके लिए इसमें इनबिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर दिया गया है.
Budget Smartwatch की क्या है कीमत
सेफ्टी के लिए स्मार्टवॉच में एक पासवर्ड मिलता है, जिससे आपका निजी डाटा सुरक्षित रहता है. सेडेंट्री रिमाइंडर और ब्रीद ट्रेनिंग फीचर्स यूजर्स के बहुत काम आता है. इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. इसमें एक SOS फीचर भी है, जिससे आप इमरजेंसी कंडीशन में प्री-सेट कॉन्टेक्ट को तुरंत एक इमरजेंसी मैसेज भेज सकते हैं.

अगर आप ऑफिशियल वेबसाइट से इस स्मार्टवॉच को खरीदेंगे तो आपको ये 3,999 रूपए की मिलेगी. वहीँ अगर ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिये आप खरीदते हैं तो ये आपको 2,799 रूपए की मिलेगी. फ्लिपकार्ट पर इन दिनों बढ़िया डिस्काउंट चल रहा है. इसका आप फायदा उठा सकते हैं.
स्टाइलिश स्मार्टवॉच के क्या हैं फीचर्स
इस स्मार्टवॉच में एक स्मार्ट हेल्थ असिस्टेंट है जो SpO2 मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग और मेंस्ट्रुअल ट्रैकिंग प्रदान करता है. इसमें 1.43 इंच की सर्कुलर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 466 x 466 पिक्सल, अधिकतम ब्राइटनेस 1000 निट्स और 60Hz रिफ्रेश रेट है.
इसे भी पढ़ें: Mist Spray Fan: उमस भरी गर्मी से राहत देने आ गया फुहारे वाला पॉकेट फैन, जानिए कीमत