{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Budget Smartwatch: शाओमी की स्पोर्टी लुक में आ गई स्मार्टवॉच, जानें कीमत

 

Budget Smartwatch: कंपनी ने इसे Xiaomi Watch S1 के अपग्रेडेशन के दौर पर लॉन्च किया है. वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ एक सेफ्टी ट्रैकिंग फीचर का सपोर्ट मिलता है. शाओमी की प्रीमियम स्मार्टवॉच ग्लोबल मार्केट में आ गई है. इसमें हेल्थ से लेकर स्पोर्ट मोड के सभी फंक्शन दिए हुए हैं.

वॉच में हार्ट रेट मॉनिटरिंग और SpO2 जैसे हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं. ये स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग और मल्टिपल स्पोर्ट्स मोड्स से लैस है. वॉच के साथ स्टेनलेस स्टील बॉडी डिजाइन और 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है.

Budget Smartwatch में क्या हैं फीचर्स

शाओमी वॉच एस2 के साथ 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है, जिसमें वॉकिंग, साइकिलिंग, हाइकिंग, रनिंग और स्कीपिंग शामिल हैं. वॉच के साथ हार्ट रेट मॉनिटरिंग और SpO2 जैसे हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें स्ट्रेस मॉनिटरिंग, महिला स्वास्थ्य ट्रैकिंग, स्लीप ट्रैकिंग का सपोर्ट है.

Xiaomi Watch S2

इस स्मार्टवॉच के साथ एमआईयूआई वॉच ओएस मिलता है, जो एंड्रॉइड 6.0 और आईओएस 12.0 और इससे नए वर्जन के साथ आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है. शाओमी वॉच एस2 के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए बिल्ट-इन माइक्रोफोन और स्पीकर का सपोर्ट है. इसमें राउंड डायल मिलता है, जो 353ppi के पिक्सल डेंसिटी के साथ 1.43 इंच और 1.32 इंच के डिस्प्ले ऑप्शन में आता है.

इसे भी पढ़ें: Realme 10 Pro Offer: लूट मच गई! फ्लिपकार्ट पर आज से धमाकेदार ऑफर शुरू, जानें डील

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट