comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकBudget Washing Machine: बहुत सस्ते में मिल रही ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन, पूरे 33% का है बम्पर डिस्काउंट, जानें फीचर्स

Budget Washing Machine: बहुत सस्ते में मिल रही ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन, पूरे 33% का है बम्पर डिस्काउंट, जानें फीचर्स

Published Date:

Budget Washing Machine: अगर आप सस्ते में अच्छी वाशिंग मशीन लेना चाहते हैं तो अमेजॉन पर चल रही सेल का तुरंत फायदा उठाएं. सेल में टॉप और फ्रंट लोड दोनों तरह के वॉशिंग मशीन को कम दाम में उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल में गोदरेज, सैमसंग और बॉश ब्रांड की वॉशिंग मशीन को कम दाम में घर लाया जा सकता है.

सेल में गोदरेज 6.2kg फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन को 12,990 रुपये में घर ला सकते हैं. Bosch 7kg 5 स्टार इन्वर्टर टच कंट्रोल फुली फ्रंट लोग वॉशिंग मशीन को ग्राहक 33% की छूट पर खरीद सकते हैं. आइये जानते हैं ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन की क्या कीमत है.

Budget Washing Machine की क्या है कीमत

Washing Machine Bosch 7kg: ये टच कंट्रोल फुली फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन ग्राहक 33% की छूट पर घर ले जा सकते हैं. इसकी कीमत 32,790 रुपये है. इसके अलावा बॉश 8किलो 5 स्टार 1400RPM इन्वर्टर को 36,490 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस पर ग्राहकों को 38% का डिस्काउंट मिल रहा है.

Godrej 6.2 Kg Fully-Automatic Washing Machine
Godrej 6.2 Kg Fully-Automatic Washing Machine

Washing Machine Godrej 6.2 Kg: सेल में गोद्रेज 6.2kg फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन को 33% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इसे 12,990 रुपये के कीमत पर घर लाया जा सकता है. Godrej 6.5kg फुली ऑटोमैटिक टॉप लोडिंग वॉशिंग मशीन को 32% के डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 13,390 रुपये हो जाती है.

Samsung 8Kg Washing Machine: सैमसंग 8kg फुली ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन को 29% की छूट के बाद 31,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. सैमसंग 8kg 5 स्टार इन्वर्टर फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन को ग्राहक 16% के डिस्काउंट के बाद सिर्फ 23,490 रुपये में घर ला सकते हैं. खास बात ये है कि ये वॉशिंग मशीन पावरफुल वॉश सिस्टम और ज़्यादा बचत के साथ आती है.

इसे भी पढ़ें: USB Light: लाइट की नहीं होगी टेंशन! बहुत सस्ते में आ गई यूएसबी वाली LED, जानें कीमत

Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Akshara Singh की कातिल जवानी पर Pawan Singh का आया दिल, दोनों ने किया गजब का रोमांटिक डांस

पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों...

Business Idea: शुरू करें हाई डिमांड वाला ये बिजनेस, होगी बंपर कमाई

Business Idea: अगर नौकरी करते-करते थक गए हैं और...