16 हजार रुपए की बंपर छूट पर खरीदें ये 5 star AC, गर्मी में इससे अच्छा ऑफर नहीं मिलेगा कहीं, तुरंत देखें डिटेल

 
16 हजार रुपए की बंपर छूट पर खरीदें ये 5 star AC, गर्मी में इससे अच्छा ऑफर नहीं मिलेगा कहीं, तुरंत देखें डिटेल

Window AC : अगर आपका प्लान विंडो एसी (Window AC) खरीदने का है,तो हैवेल्स के ब्रांड Lloyd आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. इस समय कंपनी लॉयड 1.5 टन 5 स्टार विंडो एसी (Lloyd 1.5 Ton 5 Star Window AC (GLW18B5YWGEW) पर जबरदस्त छूट दे रही है।अमेजन से एसी खरीदते हैं, तो आप 16,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। आइए जान लेते हैं क्या है इस पर ऑफर्स…

ऑफर्स

हैवेल्स के ब्रांड लॉयड 1.5 टन 5 स्टार विंडो एसी की एमआरपी 45,990 रुपये है। अमेजन पर इस समय 35 प्रतिशत छूट के साथ यह 29,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है यानी आप इस एसी की खरीदारी पर अभी 16,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। अगर आप EMI विकल्प पर इसे खरीदना चाहते हैं, तो फिर मासिक ईएमआई 1,412 रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा, आप 5,290 रुपये का एक्सचेंज लाभ और बैंक छूट भी हासिल कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Lloyd 1.5 Ton 5 Star Window AC के फीचर्स

Lloyd 1.5 Ton 5 Star Window AC को घर या ऑफिस कहीं भी आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है। इसका डिजाइन भी आपको पसंद आ सकता है। यह 1.5 टन की क्षमता के साथ आता है, इसलिए मध्यम आकार यानी 150 वर्ग फुट तक के कमरों के लिए उपयुक्त हो सकता है। यह 5 स्टार रेटिंग से लैस है, इसलिए आप पर बिजली बिल का भी ज्यादा भार नहीं पड़ेगा। यह एसी ब्लू फिन कॉइल्स के साथ आता है।

कंपनी का दावा है कि इसके बेहतर कूलिंग परफॉर्मेंस मिलती है। साथ ही, कम रखरखाव की जरूरत पड़ती है। यह 100 प्रतिशत इनर ग्रूव्ड कॉपर ट्यूब के साथ आता है, जो बेहतर हीट एक्सचेंज में मदद करता है और कूलिंग को बढ़ाता है। इसके अन्य फीचर्स की बात करें, तो यह क्लीन एयर फिल्टर, एलईडी डिस्प्ले, सेल्फ-डायग्नोसिस फंक्शन, ऑटो रीस्टार्ट, मजबूत डीह्यूमिडिफिकेशन, रिमोट कंट्रोल के साथ आता है। कंपनी प्रोडक्ट पर 1 वर्ष और कंप्रेसर पर 5 वर्ष की वारंटी ऑफर करती है। इसमें R32 रेफ्रिजरेंट का उपयोग किया गया है, जो पर्यावरण के अनुकूल है.

अच्छी लगे तो इस खबर को शेयर करें.

ये भी पढ़ें : WhatsApp Update: व्हाट्सऐप पर बदल गया है नंबर सेव करने का तरीका, जानें कैसे काम करेगा ये फीचर

Tags

Share this story