BYD Smartwatch: अब इस घड़ी के मदद से कर पाएंगे किसने हेल्थ की सही और सटीक मॉनिटरिंग, जानें फीचर्स

BYD smartwatch

BYD smartwatch

BYD Smartwatch: अभी तक मार्केट में हेल्थ मॉनिटर करने वाली स्मार्टवॉच आ रही हैं. लेकिन अब एक ऐसी स्मार्टवॉच बाजार में आने वाली है जो शराब पिए व्यक्ति की पहचान कर सकेगी. BYD स्मार्टवॉच पेटेंट के डिजाइन से पता चला है कि यह कई स्वास्थ सेंसर्स के साथ आएगी.

ये वॉच पता लगा सकेगी कि सामने वाले ने कितनी शराब पी है. वॉच में हार्ट रेट, बॉडी टेम्परेचर, ब्लड ऑक्सीजन और ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग भी शामिल है. BYD स्मार्टवॉच पेटेंट के डिजाइन से पता चला है कि यह कई स्वास्थ सेंसर्स के साथ आएगी.

BYD Smartwatch क्या हैं फीचर्स

इसमें कार को अनलॉक, स्मार्ट इग्निशन और कंफर्टेबल एंट्री के साथ-साथ कार का टेलगेट खोलना शामिल है. लेकिन वॉच लॉन्च नहीं हुई और BYD ने भी कुछ नहीं बताया. नए पेटेंट में डिजाइन को भी दिखाया गया है. वॉच दिखने में नॉर्मल नजर आ रही है. इन स्मार्टवॉच को ढेर सारी सेवाएं देने के लिए कार के ऐप के साथ पेयर किया जा सकता है.

BYD smartwatch

वॉच में जो नई टेक्नोलॉजी आ रही है, उसकी ज्यादा चर्चा है और वो है अल्कोहल डिटेक्शन फंक्शन. मार्केट में शराब का सेवन का पता लगाने के लिए अलग-अलग प्रकार के डिवाइस आते हैं. कुछ सेंसर्स के साथ आते हैं तो कुछ में ब्लोपाइप की सुविधा होती है. इसके लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

इसे भी पढ़ें: Republic Day Sale 2023: Kodak सीए प्रो स्मार्ट टीवी पर चल रहा बम्पर ऑफर, फ्लिपकार्ट पर पूरे 40% की छूट, जानें डिटेल्स

Exit mobile version