{"vars":{"id": "109282:4689"}}

अरे मत बुलाओ मेकेनिक! इस छोटू डिवाइस से खुद ही ठीक कर लो कार के टायर का पंक्चर

 

Puncture Repair kit: कार वालों को टायर पंक्चर हो जाने से अक्सर घंटों तक परेशान होना पड़ता है. साथ ही उन्हें मेकेनिक के आने का भी इंतजार करना पड़ता है जिसके कारण कई बार वह अपने ठिकाने पर समय से नहीं पहुंच पाते हैं. लेकिन आप चिंता न करें क्योंकि अब बाजार में एक ऐसी डिवाइस आने लगी है जिससे आप अपनी कार का पंक्चर खुद ही ठीक कर सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे वो कैसे तो चलिए जानते हैं...

दरअसल, जिस डिवाइस के बारे में हम बात कर रहे हैं उसे एयर कंप्रेसर पंप कहा जाता है जो कि आपके टायर में हवा तो भरेगा. साथ ही यह पंक्चर कार टायर में सीलेंट भरने का भी काम करता है जिससे आप बिना किसी मेकेनिक के अपना टायर खुद ही ठीकर सकते हैं. इससे आपके पैसे और समय दोनों की बचत होगी.

खुद ही ऐसे ठीक करें अपना टायर

एयर कंप्रेसर पंप जैसा दिखने वाला डिवाइस असल में यूएसबी केबल की मदद से आपकी कार में ही कनेक्ट हो जाता है और एक बार जब यह पावर सोर्स से कनेक्ट होता है तब आपको इसका नोजल कार के टायर में लगा देना होता है. इसके बाद आपको सीलेंट इस पंप में भरना पड़ता है.

फिर जैसे ही आप इसे ऑन करते हैं इसमें भरा हुआ सीलेंट कार के पंक्चर हुए टायर में पहुंचने लगता है और इसे रिपेयर कर देता है और यकीन मानिए इस पूरी प्रक्रिया में कुछ ही मिनटों का समय लगता है. एक बार जब यह पूरी तरह से कार के टायर में पंप हो जाता है तब आप इसे बाहर निकाल सकते हैं. यह पंप आपको 3,000 से 5,000 में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें: अरे वाह! OnePlus का ये 5G स्मार्टफोन हुआ लांच, फीचर्स और डिजाइन देखकर मन में फूटने लगेंगे लड्डू

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट