CCTV Camera: आजकल हर कोई अपने घर और ऑफिस की सेफ्टी चाहता है. ऐसे में 24 घंटे निगरानी करने के लिए आप ये सीसीटीवी कैमरा लगवा सकते हैं. इंटरनेट के जरिये आप इसे अपने स्मार्टफोन पर भी देख सकते हैं. इसके कई सारे फायदे हैं. कोई भी चोर चोरी करने से पहले घबराएगा. अगर कोई भी एक्टिविटी घर या ऑफिस में होती है तो तुरंत कैमरे में सब कैद हो जाएगा.
यह एक नाइट विजन कैमरा है. अगर चोर रात अंधेरे में भी आता है, तो यह चोरी की घटना को रिकॉर्ड कर लेगा. यह एक वाई-फाई इनेबल्ड जासूसी कैमरा है. जिसे वाई-फाई से कनेक्ट करके कहीं से भी चलाया जा सकता है. इसमें 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है. इसका साइज यूएसबी से भी छोटा है. अगर आप इस कैमरे को खरीदते हैं, और कैमरा पसंद नहीं आता है, तो 7 दिनों के अंदर वापस किया जा सकता है.

CCTV Camera की क्या है कीमत
ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर JRONJ जासूसी कैमरे को आप खरीद सकते हैं. इसके असल कीमत 2,999 रूपए है. इसमें आपको 40% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 1,789 रूपए हो जाती है. अगर आप ये और भी सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो आपको बैंक ऑफर के तहत ये काफी सस्ते में मिल जाएगा. यह एक सबसे छोटा कैमरा है, जिसे जासूसी के काम में इस्तेमाल किया जाता है.
इसे यूएसबी में आसानी से चार्जिंग के लिए फिट किया जा सकता है. इसमें मोशन डिडेक्शन, लूप रिकॉर्डिंग, AI ह्यूमन डिडेक्शन के साथ रियर टाइम सर्विलांस दिया गया है. इसके कैमरे के जरिये 30 fps पर 1920/1080 पिक्सल वीडियो को रिकॉर्ड किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें: ChatGPT से विदेश जाने का सपना होगा साकार! जानें कैसे ये इमिग्रेशन प्रोसेस में करेगा मदद