comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकCeiling Fans: भारत में 3 और विदेशों में 4 ब्लेड वाले फैन क्यों हैं ट्रेंड में? जानें वजह

Ceiling Fans: भारत में 3 और विदेशों में 4 ब्लेड वाले फैन क्यों हैं ट्रेंड में? जानें वजह

Published Date:

Ceiling Fans: आपने ज्यादातर घरों में सीलिंग फैन लगे हुए देखे होंगे. कुछ घरों में 3 ब्लेड वाला तो कुछ घरों में 4 ब्लेड वाले सीलिंग फैन लगे होते हैं. विदेशों में 4 ब्लेड वाले फैन इस्तेमाल किये जाते हैं.

भारत में गर्मी सबसे ज्यादा पड़ती है. शायद ही ऐसा कोई घर हो जहां सीलिंग फैन ना लगा हो. असल में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, रूस समेत पश्चिमी देशों में आबादी कम है और वहां पर प्रति व्यक्ति आय काफी ज्यादा है. इसीलिए वहां हर घर में एयर कंडीशन मिल जाएंगे.

Ceiling Fans के ब्लेड क्यों अलग-अलग होते हैं?

विदेशों में एयर कंडीशन होने बावजूद वहां के लोग छत के पंखे इसलिए लगवाते हैं कि एसी की हवा पूरे कमरे में फैल सके. इसलिए विदेश में लोग 4 ब्लेड वाले पंखों का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं. इन 4 ब्लेड वाले पंखों को लोग स्लो स्पीड पर चलाते हैं, जिससे एसी की ठंडी हवा धीरे-धीरे पूरे कमरे में फैल सके.

Ceiling Fan
Ceiling Fan

भारत में एसी हर घर नहीं देखने को मिलता है. इस वजह से लोग यहां के 3 ब्लेड वाला पंखा इस्तेमाल करते हैं. जो तेज स्पीड में चले और बढ़िया हवा दे. इसकी तेज हवा से गर्मी नहीं लगती है. और खास बात ये है कि ये पसीना सोखने में सबसे ज्यादा कारगर है.

चार ब्लेड से पंखे हो जाते हैं भारी!

सीलिंग फैन में चार ब्लेड लगे होने की वजह से उन्हें चलाने के लिए पंखों के अंदर हैवी वायरिंग इस्तेमाल की जाती है. इसके चलते उन 4 ब्लेड वाले पंखों का वजन और कीमत भी ज्यादा हो जाती है. ब्लेड को चलाने में ज्यादा ऊर्जा चाहिए होती है.

Ceiling Fan
Ceiling Fan

अधिकतर घरों में सीलिंग फैन का इस्तेमाल कमरे को ठंडा करने के लिए लिए किया जाता है. चूंकि 3 ब्लेड वाले पंखे 4 ब्लेड की तुलना में हल्के होते हैं, इसलिए वे ज्यादा तेजी के साथ पूरे कमरे में हवा फेंकते हैं.

कौन वाला ब्लेड बिजली कम लेता है?

3 ब्लेड वाले पंखे कम बिजली की खपत करते हैं और 800-1000 रुपये की रेंज में आसानी से मिल जाते हैं. जबकि 4 ब्लेड वाले पंखे इससे कई गुना महंगे पड़ते हैं और बिजली भी ज्यादा खर्च करते हैं. ऐसे में 3 ब्लेड वाले किफायती और काम करने वाले पंखे होते हैं.

इसे भी पढ़ें: Autbye Gameboy Case: इस वीडियो गेम वाले कवर की कीमत जानकर आप दंग रह जाएंगे! जानें खासियत

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Akshara Singh की कातिल जवानी पर Pawan Singh का आया दिल, दोनों ने किया गजब का रोमांटिक डांस

पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों...

Business Idea: शुरू करें हाई डिमांड वाला ये बिजनेस, होगी बंपर कमाई

Business Idea: अगर नौकरी करते-करते थक गए हैं और...