Central AC: घर के हर कमरे में अलग-अलग एसी लगवाने की जगह लगवाएं सेंट्रल एसी, जानें कीमत

 
Central AC: घर के हर कमरे में अलग-अलग एसी लगवाने की जगह लगवाएं सेंट्रल एसी, जानें कीमत

Central AC: अगर आपके घर में कई सारे कमरे हैं और आपको गर्मी में कई सारे एयर कंडीशनर लगवाने पड़ रहे हैं तो आप ये गलती बिल्कुल ना करें. इसकी जगह आप सेंट्रल एसी लगवा सकते हैं जो आपके घर को 24 घंटे ठंडा रखेगा. सेंट्रल एसी आपने अक्सर बड़े-बड़े ऑफिस में देखे होंगे जहां काफी बड़ी जगह होती है. आपको हर कमरे या केबिन में एयर कंडीशनर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि पूरी बिल्डिंग या पूरे फ्लोर के लिए सिर्फ एक सेंट्रलाइज्ड एसी होता है. किसी दफ्तर वगैरह में बड़े सेंट्रलाइज्ड एसी की जरूरत पड़ती है क्योंकि एरिया ज्यादा बड़ा होता है और कर्मचारी भी ज्यादा होते हैं लेकिन आप चाहे तो इस सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनर को अपने घर पर भी लगा सकते हैं.

इसे भी साधारण कीमत में ही अपने घर पर इनस्टॉल करवाया जा सकता है और पूरे घर को सिर्फ एक सेंट्रल एयर कंडीशनर की मदद से ठंडा रखा जा सकता है. इस सिस्टम में, एक बड़ी मशीन होती है जो हवा को ठंडा करने वाली डक्ट्स के माध्यम से अलग-अलग रुम में भेजती है.

Central AC की क्या है कीमत

सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनर एक एयर कंडीशनिंग सिस्टम होता है जो एक बड़े एरिया को ठंडा रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. सेंट्रल एयर कंडीशनर की शुरुआत सिर्फ 35,000 रुपए से हो जाती है जो 50,000 रुपए तक जाती है. हालांकि आप अपने घर के हर फ्लोर पर अच्छी खासी एयर कंडीशनिंग चाहते हैं तो यह खर्च 2,00,000 तक भी पहुंच जाता है.

WhatsApp Group Join Now

इस सिस्टम का इस्तेमाल सबसे अधिक बड़े इलाकों जैसे कि होटल, ऑफिस भवन और महत्वपूर्ण संस्थाओं में किया जाता है. सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनर सिस्टम का उपयोग तेजी से एक बड़े एरिया को ठंडा करने के लिए किया जाता है. इसमें एक सेंट्रल यूनिट होती है जो एक ही स्थान पर फिक्स रहता है और इसमें एक या एक से अधिक एयर कंडीशनर होते हैं.

इसे भी पढ़ें: Nokia 105: HD वॉयस कॉल के साथ आ गया क्लासिक कैंडी बार स्टाइल वाला नोकिया फोन, जानें कीमत

Tags

Share this story