अगर आप किसी ऐसे कैमरे की तलाश कर रहे हैं जिससे आपके घर की सुरक्षा भी होती रहे और किसी को पता नहीं न चले, तो घर के अंदर आप एक ऐसे कैमरे को फिट कर सकते हैं जो कि मोबाइल के चार्जर (Charger Spy Camera) की तरह दिखता है जिसके बारे में शायद ही कोई चोर जानता होगा. साथ ही इस कैमरे की कीमत तो काफी कम है ही फीचर्स भी एकदम कमाल के हैं, तो चलिए जानते हैं इस खास कैमरे के बारे में…
Charger Spy Camera Features
इस खास कैमर का नाम Urity Cameras Parv Cart Security Cameras है, जिसे आप आराम से फ्लिपकार्ड से खरीद सकते हैं. वहीं बात करते हैं फीचर्स की तो ये स्मार्टफोन के चार्जर की तरह दिखता है, जिसका अपना एक फायदा है. अच्छी बात ये है कि इसमें एक मोशन सेंसर भी लगा हुआ है जो रिकॉर्डिंग को अपने आप चालू कर देता है. मतलब है कि ये घर में कदम रखते ही ये खुद चालू हो जाएगा.
Charger Spy Camera Price
अगर बात की जाए खासियत की तो यह मोशन सेंसर के साथ आता है जो कैमरे को ऑन कर देता है. किसी भी तरह की गतिविधि होने पर मोशन सेंसर कैमरे को संकेत भेजता है और यह ऑन हो जाता है और रिकॉर्डिंग को शुरू कर देता है. आकार में छोटा होने की वजह से आप इसे पॉकेट में रख कर कहीं पर भी ले जा सकते हैं. इस गैजेट का इस्तेमाल काफी किया जाता है ऐसे में आप ही से खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत सिर्फ 1429 रुपए है.
ये भी पढ़ें: पुरानी यादें ताजा करेगा ये नया रिसीवर! स्मार्टफोन में लगाकर खुलकर करें बातें, जानें प्राइस
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट