ChatGPT एक ऐसी गजब की टेक्नोलॉजी है जिसका अंदाजा शायद ही किसी ने लगाया होगा. आपके विदेश जाने का सपना भी चैटजीपीटी से साकार हो सकता है. दरअसल ये एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी के आधार पर काम करता है जो इंटरनेट से डेटा कलेक्ट करके उन्हें खास तरीके से फ़िल्टर करके देता है.
ज्यादातर लोग ये जानने के इच्छुक हैं कि आखिर कैसे ये टेक्नोलॉजी कनाडा की इमिग्रेशन प्रोसेस में भी मदद कर सकता है. चैटजीपीटी लैंग्वेज कंप्लीशन मॉडल का इस्तेमाल करते हुए खास तरीके से लिखकर जवाब देता है. यही इसकी खासियत है और चैटबॉट भी इसका इस्तेमाल करके सवालों का जवाब देते हैं. आइये समझते हैं कि कनाडा की इमिग्रेशन प्रोसेस में कैसे चैटजीपीटी मदद करेगा.
ChatGPT इमिग्रेशन प्रोसेस में कैसे आएगा काम
ये टेक्नोलॉजी डेटा एनालिसिस करके आपको बेस्ट आउटपुट देती है. इसके माध्यम से आप कनाडा के टॉप प्रोग्राम और कॉलेज देख सकते हैं. ये हर स्टूडेंट्स के अनुसार डिजाइनेटेड लर्निंग इंस्टीटूशन्स (DLI) से सम्बंधित कोर्स और कॉलेज बता सकता है. स्टूडेंट्स इससे सम्बंधित हर जानकारी ले सकते हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी का इसमें एक अहम रोल है.

हालही में चैटजीपीटी ने इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल करके अमेरिकी लॉ स्कूल की परीक्षा पास कर ली. इतना ही नहीं, कानून की परीक्षा पास करने के अलावा भी ये चैटजीपीटी काफी गजब की टेक्नोलॉजी है. चैटबॉट नेचुरल लैंग्वेज या कोड के एक निश्चित जेनरेशन से जुड़े टास्क करने के लिए लैंग्वेज कंप्लीशन मॉडल का इस्तेमाल करता है.
कनाडा जाकर नौकरी करने का सपना भी होगा पूरा!
चैटजीपीटी की मदद से आपके कनाडा जाकर नौकरी करने का सपना पूरा हो सकता है. विदेश में नौकरी के लिए देसी रिज्यूम काम नहीं आते हैं ऐसे में AI चैटबॉट की मदद से आप बेहतरीन रिज्यूम तैयार कर सकते हैं जो आपके विदेश में नौकरी करने का रास्ता बना देगा. ये की-वर्ड की मदद से इंटरव्यू की तैयारी करवाने में भी सक्षम है.

ये डेटा को एनालिसिस करके फीडबैक देता है. विदेश की कोई भी नई भाषा इस टेक्नोलॉजी से सीखना बेहद आसान है. ये भाषा की ग्रामर से लेकर सेंटेंस को भी सुधार सकता है. ये आपके इमिग्रेशन प्रोसेस के लैंग्वेज टेस्ट में काफी मदद कर सकता है. आमतौर पर लोगों को विदेशी लैंग्वेज सीखने में दिक्कत होती है. लेकिन चैटजीपीटी की मदद से आपकी ये समस्या भी हल हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Infinix Laptop: जल्द आने वाला है इंटेल का i9 प्रोसेसर वाला धांसू लैपटॉप, जानें क्या है खूबी