comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकChatGPT से विदेश जाने का सपना होगा साकार! जानें कैसे ये इमिग्रेशन प्रोसेस में करेगा मदद

ChatGPT से विदेश जाने का सपना होगा साकार! जानें कैसे ये इमिग्रेशन प्रोसेस में करेगा मदद

Published Date:

ChatGPT एक ऐसी गजब की टेक्नोलॉजी है जिसका अंदाजा शायद ही किसी ने लगाया होगा. आपके विदेश जाने का सपना भी चैटजीपीटी से साकार हो सकता है. दरअसल ये एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी के आधार पर काम करता है जो इंटरनेट से डेटा कलेक्ट करके उन्हें खास तरीके से फ़िल्टर करके देता है.

ज्यादातर लोग ये जानने के इच्छुक हैं कि आखिर कैसे ये टेक्नोलॉजी कनाडा की इमिग्रेशन प्रोसेस में भी मदद कर सकता है. चैटजीपीटी लैंग्वेज कंप्लीशन मॉडल का इस्तेमाल करते हुए खास तरीके से लिखकर जवाब देता है. यही इसकी खासियत है और चैटबॉट भी इसका इस्तेमाल करके सवालों का जवाब देते हैं. आइये समझते हैं कि कनाडा की इमिग्रेशन प्रोसेस में कैसे चैटजीपीटी मदद करेगा.

ChatGPT इमिग्रेशन प्रोसेस में कैसे आएगा काम

ये टेक्नोलॉजी डेटा एनालिसिस करके आपको बेस्ट आउटपुट देती है. इसके माध्यम से आप कनाडा के टॉप प्रोग्राम और कॉलेज देख सकते हैं. ये हर स्टूडेंट्स के अनुसार डिजाइनेटेड लर्निंग इंस्टीटूशन्स (DLI) से सम्बंधित कोर्स और कॉलेज बता सकता है. स्टूडेंट्स इससे सम्बंधित हर जानकारी ले सकते हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी का इसमें एक अहम रोल है.

chatgpt
chatgpt

हालही में चैटजीपीटी ने इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल करके अमेरिकी लॉ स्कूल की परीक्षा पास कर ली. इतना ही नहीं, कानून की परीक्षा पास करने के अलावा भी ये चैटजीपीटी काफी गजब की टेक्नोलॉजी है. चैटबॉट नेचुरल लैंग्वेज या कोड के एक निश्चित जेनरेशन से जुड़े टास्क करने के लिए लैंग्वेज कंप्लीशन मॉडल का इस्तेमाल करता है.

कनाडा जाकर नौकरी करने का सपना भी होगा पूरा!

चैटजीपीटी की मदद से आपके कनाडा जाकर नौकरी करने का सपना पूरा हो सकता है. विदेश में नौकरी के लिए देसी रिज्यूम काम नहीं आते हैं ऐसे में AI चैटबॉट की मदद से आप बेहतरीन रिज्यूम तैयार कर सकते हैं जो आपके विदेश में नौकरी करने का रास्ता बना देगा. ये की-वर्ड की मदद से इंटरव्यू की तैयारी करवाने में भी सक्षम है.

ये डेटा को एनालिसिस करके फीडबैक देता है. विदेश की कोई भी नई भाषा इस टेक्नोलॉजी से सीखना बेहद आसान है. ये भाषा की ग्रामर से लेकर सेंटेंस को भी सुधार सकता है. ये आपके इमिग्रेशन प्रोसेस के लैंग्वेज टेस्ट में काफी मदद कर सकता है. आमतौर पर लोगों को विदेशी लैंग्वेज सीखने में दिक्कत होती है. लेकिन चैटजीपीटी की मदद से आपकी ये समस्या भी हल हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Infinix Laptop: जल्द आने वाला है इंटेल का i9 प्रोसेसर वाला धांसू लैपटॉप, जानें क्या है खूबी

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: विराट कोहली ने शुरू किया अभ्यास, क्या इस बार RCB को दिला पाएंगे आईपीएल का ताज

IPL 2023: टीम इंडिया के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली...

RBI MPC Meeting: अगले महीने होगी MPC की बैठक, बढ़ सकती है आपकी EMI

RBI MPC Meeting: मौद्रिक नीति के निर्धारण संबंधी सर्वोच्च संस्था...

Indian Railways: ये है पटरियों के बीच जगह छोड़ने के पीछे का साइंस, जानें रोचक वजह

Indian Railways: भारतीय रेलवे से प्रितिदिन लाखों यात्री एक...