{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Cheapest Fan List: बिना बिजली के घंटों चलते हैं ये पंखे, कम दाम में खरीदें बेहतरीन फैन, देखें लिस्ट

 

Cheapest Fan List: अक्सर हम सभी जानते हैं कि बिजली या इनवर्टर से पंखे, बल्ब या दूसरे इलेक्ट्रिक उपकरण चलते हैं. आज के समय में इनवर्टर से भी घंटों पंखे चल सकते हैं. अगर आपको ऐसी डिवाइस मिल जाए तो बिना बिजली के भी काम करे तो आपका रिएक्शन कैसा होगा? इसके लिए इनवर्टर की भी जरूरत नहीं होगी. मार्केट में ऐसी डिवाइस पाई जाती है जो बिना लाइट की ठंडी हवा मिल जाती है. हम यहां कुछ Cheapest Fan List के बारे में बताएंगे जो आपके काम आ सकती है.

कैसी है Cheapest Fan List?

पोर्टेबल टेबल फैन ऐसी डिवाइस है जो आपकी कई तरह की परेशानी का हल होता है. इसके बैट्री को रिचार्ज करके घंटों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे चलाने के लिए इलेक्ट्रिसिटी या इनवर्टर की भी जरूरत नहीं होगी. ये रही Cheapest Fan List जिसे जानकर आप इनका उपयोग कर सकते हैं.

credit : amazon.in
  1. Bajaj YGMY Mini 10W Fan: यूएसबी चार्जिंग के साथ आने वाली फैन ली-आयन बैट्री का उपयोग से बनाई गई है. कम बजट में ये आपको बहुत बढ़िया काम दे सकता है और इसे एक बार फुल चार्ज कर लें तो कम से कम 4 घंटे तक चला सकते हैं.
  2. Smartdevil Portable Table Fan: इस पंखे में 3000mAh की बैट्री फिट की गई है. एक बार इसे फुल चार्ज कीजिए और 14 से 15 घंटे तक चलाइए. इसकी कीमत लगभग 2000 रुपये है.
  3. Fippy Battery Table Fan: यूएसबी और एसडी मोड से चलाए जाने वाले इस पंखे को आप दीवार पर भी टांग सकते हैं. इसकी कीमत 3, 299 रुपये के आस-पास है.

इसे भी पढ़ें: Credit Card Tips: क्या आप भी क्रेडिट कार्ड से करते हैं पैसों का लेन-देन? तो हो जाएं सतर्क!