Cheapest LED Bulb: पॉवर बैंक से जलेगा एलईडी बल्ब! मोमबत्ती से ज्यादा देगा रोशनी, जानें खूबियां

 
Cheapest LED Bulb: पॉवर बैंक से जलेगा एलईडी बल्ब! मोमबत्ती से ज्यादा देगा रोशनी, जानें खूबियां

Cheapest LED Bulb: अक्सर लाइट अचानक चली जाती है. ऐसे में अगर आपको ऐसी एलईडी लाइट मिल जाए जो तुरंत फिट होकर चालू हो जाए तो आप यूएसबी वाली एलईडी बल्ब लगाएं. ये सस्ती और टिकाऊ है.

इसे आप चाहें तो डायरेक्ट पावर बैंक से भी चला सकते हैं. ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन पर यूएसबी मिनी एलईडी बल्ब के नाम से आपको आसानी से मिल जाएगी. आइये जानते हैं इसकी कीमत.

Cheapest LED Bulb की क्या है कीमत

अमेज़ॉन पर इसकी कीमत मात्र 125 रुपए है. इसकी वास्तविक कीमत 349 रुपए है जिसमें आपको 64 प्रतिशत छूट दी जा रही है. आप इस बल्ब का उपयोग किसी भी यूएसबी पोर्ट में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे आप मोबाइल चार्जर या फिर कार यूएसबी पोर्ट में इस्तेमाल कर बढ़िया रोशनी पा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Cheapest LED Bulb: पॉवर बैंक से जलेगा एलईडी बल्ब! मोमबत्ती से ज्यादा देगा रोशनी, जानें खूबियां
AMAZON

इस बल्ब का उपयोग इमरजेंसी लाइट के लिए भी किया जाता है. कभी अचानक लाइट चली जाए तो ऐसे में ये लाइट बहुत काम की है. यह सेरामिक एलईडी बल्ब है जो 5 बोल्ट का है. बल्ब की खासियत यह है कि इसे रीडिंग, स्लीपिंग कैंपिंग मैं इस्तेमाल किया जा सकता है. बहुत ही क्यूट दिखती है ये एलईडी बल्ब.

इसे भी पढ़ें: Infrared Heater सर्दियों में जोड़ों के दर्द और तन-बदन की ठंड को करे दूर, आज ही घर ले आएं सबसे सस्ता हीटर, जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story