Chhotu Fan: लूट मच गई! गर्मी में 60% डिस्काउंट के साथ मिल रहा बेहतरीन फैन, जानें कीमत

 
Chhotu Fan: लूट मच गई! गर्मी में 60% डिस्काउंट के साथ मिल रहा बेहतरीन फैन, जानें कीमत

Chhotu Fan: हैवेल्स ने अपना लेटेस्ट मिनी यो फैन पेश किया है. ये फैन 3 घंटे का पावर बैकअप देता है. कुछ जगह आज भी ऐसी हैं जहाँ गांव में बिजली की ज्यादा कटौती होती है. अगर आप ऐसी जगह जा रहे हैं तो अपने साथ हैवेल्स का मिनी यो फैन लेकर जा सकते हैं. मिनी यो फैन का वजन बहुत हल्का है. MINI YO Fan कहीं भी आसानी से फिट हो जाता है. ये एक पोर्टेबल फैन है जो गर्मी में आपको राहत देगा. बिजली जाने की समस्या में आप इसके पावर बैकअप का इस्तेमाल करके बढ़िया हवा खा सकते हैं. हैवेल्स ने अपना लेटेस्ट मिनी यो फैन पेश किया है.

चिलचिलाती गर्मी को भगाने के लिए लोग महंगे एयर कंडीशनर अपने घरों में लगवाते हैं. लेकिन अगर आप कहीं ट्रैवेल कर रहे हैं या फिर कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आप पोर्टेबल फैन खरीद सकते हैं. ये पोर्टेबल फैन बहुत कम दाम में मिल जाते हैं.

Chhotu Fan की क्या है कीमत

कुछ जगह आज भी ऐसी हैं जहाँ गांव में बिजली की ज्यादा कटौती होती है. अगर आप ऐसी जगह जा रहे हैं तो अपने साथ हैवेल्स का मिनी यो फैन लेकर जा सकते हैं. ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन पर आप मिनी यो एसी 1,399 रूपए में खरीद सकते हैं. ये कीमत 60% डिस्काउंट के साथ है. इसकी असल कीमत 3,520 रूपए है. इसमें चार्जिंग के लिए USB पोर्ट दिया गया है. MINI YO Fan देखने में काफी स्टाइलिश लगता है. साथ ही इसमें हवा को साफ करने के लिए कार्बन फिल्टर भी दिया गया है. ये फैन 3 घंटे का पावर बैकअप देता है.

WhatsApp Group Join Now

मिनी फैन की क्या है खासियत

इसमें हैंडलिंग के लिए लेदर हैंडल भी दिया गया है. इसकी मदद से आप इसे आसानी से उठा सकते हैं. गर्मी में पसीने से छुटकारा पाने के लिए आप ये सस्ता फैन ले सकते हैं. MINI YO Fan में चार्जिंग के लिए USB पोर्ट दिया गया है. ये देखने में काफी स्टाइलिश लगता है. साथ ही इसमें हवा को साफ करने के लिए कार्बन फिल्टर भी दिया गया है. अगर आप कहीं पार्क में बैठे हैं और मच्छर काट रहे हैं तो आप पोर्टेबल फैन खरीद सकते हैं. ये फैन कहीं भी ले जाने में आपको आराम मिलेगा. इसमें हैंडलिंग के लिए लेदर हैंडल भी दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Free Electricity Device: महंगाई के दौर में कैसे बचाएं बिजली? लंबे बिल को इन टिप्स के जरिये कर सकते हैं कम, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story