Chromecast with Google TV: अपने पुराने टीवी को बनाएं स्मार्ट, जानें कैसे ये डिवाइस काम करेगी

 
Chromecast with Google TV: अपने पुराने टीवी को बनाएं स्मार्ट, जानें कैसे ये डिवाइस काम करेगी

Chromecast with Google TV: एक ऐसी सस्ती डिवाइस लॉन्च होने वाली है, जो आपके साधारण टीवी को स्मार्ट बना देगी। लोगों के पास पुराने टीवी रखे हुए हैं जिन्हे स्मार्ट बनाने के लिए गूगल एक बेहतरीन डिवाइस लांच करेगी। सिर्फ 2400 रूपए की इस डिवाइस से आपका पुराना टीवी नया बन जाएगा। गूगल 6 अक्टूबर को पिक्सेल 7 सीरीज के स्मार्टफोन और पिक्सेल स्मार्टवॉच के साथ नया स्ट्रीमिंग डिवाइस लॉन्च कर सकता है।

क्या है Chromecast with Google TV की स्पेसिफिकेशन

गूगल से आने वाले क्रोमकास्ट को गूगल टीवी एचडी कहा जा सकता है। यह स्ट्रीमिंग स्टिक फुल एचडी या 1080p स्ट्रीमिंग सपोर्ट प्रदान करेगी। इस डिवाइस को एंड्रॉइड 12 टीवी वर्जन पर चलने के लिए कहा गया है। स्टिक को AV1 कोडेक के लिए सपोर्ट की सुविधा भी हो सकती है। रॉयल्टी-फ्री कोडेक वीडियो की क्वालिटी खराब किए बिना बहुत कम बैंडविड्थ का उपयोग करते हुए कंटेंट के स्ट्रीमिंग देगा।

WhatsApp Group Join Now
Chromecast with Google TV: अपने पुराने टीवी को बनाएं स्मार्ट, जानें कैसे ये डिवाइस काम करेगी

गूगल, क्रोमकास्ट विद गूगल टीवी का एक नया वर्जन लॉन्च करने की योजना बना रहा है। ये HD स्ट्रीमिंग के साथ बेहतरीन अनुभव देगा। गूगल के क्रोमकास्ट को ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, जो हिंट देता है कि डिवाइस को जल्द लॉन्च हो सकता है। डिवाइस को "ऑडियो और विजुअल" प्रोडक्ट कैटेगरी के तहत लिस्ट किया गया है। क्रोमकास्ट विद गूगल टीवी का नया सस्ता वर्जन ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट के साथ आएगा।

इसे भी पढ़ें: Google New Feature: अब बार-बार हेलो बोलने की झंझट ख़त्म, गूगल के नए फीचर से मिलेगी क्लियर आवाज, जानें क्या है नया अपडेट

Tags

Share this story