comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकCINEFX Inverter Bulb: सोलर एनर्जी से घर में आएगी रौशनी, घर ले आएं ये एलईडी बल्ब, ये हैं खूबियां

CINEFX Inverter Bulb: सोलर एनर्जी से घर में आएगी रौशनी, घर ले आएं ये एलईडी बल्ब, ये हैं खूबियां

Published Date:

CINEFX Inverter Bulb: आप इन्हें अपने रूम, बाथरूम या किचन में भी लगा सकते हैं. अगर घर में पूरी तरह से लाइट न हो, तो अक्सर आप काम पर भी फोकस नहीं कर पाते हैं. साधारण बल्ब और लाइट इस्तेमाल करने से बिजली का बिल भी काफी ज्यादा आता है, इसलिए आप बैटरी सेविंग बल्ब का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इन्हें खास टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया गया है. घर में रोशनी रहने से एक पॉजिटिविटी रहती है, जो बेहद जरूरी होती है. इनके जल्दी खराब होने के चांस भी कम होते हैं.

इस बल्ब से आप बिजली की बचत आसानी से कर सकते हैं. बेडरूम या कीचन के लिए इस एलईडी बल्ब को इंस्टॉल किया जा सकता है. इस स्मार्ट लाइट की बैटरी काफी लॉन्ग लास्टिंग है और आप इसे रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं.

LED Bulb
LED Bulb

CINEFX Inverter Bulb में कौन सी है रेंज

इस बल्ब से आप बिजली की बचत आसानी से कर सकते हैं. बेडरूम या कीचन के लिए इस एलईडी बल्ब को इंस्टॉल किया जा सकता है. CINEFX इन्वर्टर बल्ब को आप रिचार्ज भी कर सकते हैं और ज्यादा टाइम तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी खासियत ये है कि इस बल्ब में 2 घंटे तक का बैटरी बैकअप दिया जा रहा है.

इस बैटरी की मदद से आप बिजली की भी बचत कर सकते हैं. इस स्मार्ट लाइट की बैटरी काफी लॉन्ग लास्टिंग है और आप इसे रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं. RUTUZ Motion Sensor Light अमेजॉन पर इसकी कीमत मात्र 349 रूपए है. इस खास LED Light में सेंसर दिए गए हैं, इसे आप नाइट बल्ब में भी बदल सकते हैं. इस पैक में 2 लाइट दी जा रही हैं, जो आपके काफी कम आ सकती हैं.

इसे भी पढ़ें: Vivo V27e Smartphone: Android 13 OS के साथ वीवो का ये फोन दे रहा Samsung को टक्कर, जानें खासियत

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: विराट कोहली ने शुरू किया अभ्यास, क्या इस बार RCB को दिला पाएंगे आईपीएल का ताज

IPL 2023: टीम इंडिया के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली...

RBI MPC Meeting: अगले महीने होगी MPC की बैठक, बढ़ सकती है आपकी EMI

RBI MPC Meeting: मौद्रिक नीति के निर्धारण संबंधी सर्वोच्च संस्था...