Clap to find App: कमरे में खो गया हो फोन तो बजाइये सिटी या ताली! ऐसे ये ऐप करेगी आपकी मदद, जानिए तरीका

 
Clap to find App: कमरे में खो गया हो फोन तो बजाइये सिटी या ताली! ऐसे ये ऐप करेगी आपकी मदद, जानिए तरीका

Clap to find App: अक्सर लोग घर में अपना स्मार्टफोन इधर-उधर रख देते हैं. इस वजह से फोन ढूंढने में दिक्कत होती है. अगर कुछ ऐसा हो जिससे आप एक सीटी बजाएं या ताली बजाएं और फोन आपके पास हो तो कितनी सुविधा हो जाती. कुछ ऐसी ही सुविधा आज आपको देने वाले हैं. आज हम कुछ ऐसी टिप्स आपको देंगे जिससे आपको अपने फोन को ढूंढने में दिक्कत नहीं होगी. गूगल प्ले स्टोर पर आपको क्लैप तो फाइंड ऐप मिल जाएगी. इस ऐप की मदद से आप आसानी से अपने खोए हुए फोन को ढूंढ सकते हैं.

इसकी खास बात ये है कि ये ऐप आपके ताली बजाते ही रिंग करने लगेगा और फ़्लैश लाइट भी ऑन होने लगेगी. अगर आपका फोन साइलेंट पर हो, या घर में कोई दूसरा फोन न हो, जिससे फोन ढूंढा जाए या फिर आप घर पर अकेले ही हों, तब क्या होगा. तब आपको ये ऐप सबसे मददगार साबित होगी.

WhatsApp Group Join Now
Clap to find App: कमरे में खो गया हो फोन तो बजाइये सिटी या ताली! ऐसे ये ऐप करेगी आपकी मदद, जानिए तरीका
Clap to find App

Clap to find App कैसे काम करता है?

इसमें कुछ ऐसा फीचर भी मिलता है, जिससे आवाज सुनते ही फोन की फ्लैश लाइट ऑन हो जाती है. फोन को ढूंढने के लिए आपको तीन बारी ताली बजानी होगी. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. यहां हम बात कर रहे हैं Clap to Find ऐप की. ये ऐप आपके फोन को ऑटोमैटिक ट्रैक करता है और जैसे ही आप ताली बजाते इससे आपका फोन रिंग होने लगता है.

इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको सिर्फ सीटी बजाना होगा. ऐसा करने पर आपके फोन से साउंड आने लगेगा. जैसे ही फोन बजेगा आपको मालूम हो जाएगा कि फोन असल में कहा रखा है. सीटी बजाने पर न सिर्फ साउंड आएगा बल्कि कैमरे की लाइट भी ब्राइट होने लगेगी. इसका फायदा ये है कि आप अंधेरे में फोन को देख सकेंगे.

इसे भी पढ़ें: Best Nokia Phone: फीचर्स के मामले में नोकिया X30 बेस्ट है या G60? जानिए दोनों के स्पेसिफिकेशन्स

Tags

Share this story