comscore
Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकClap to find App: कमरे में खो गया हो फोन तो बजाइये सिटी या ताली! ऐसे ये ऐप करेगी आपकी मदद, जानिए तरीका

Clap to find App: कमरे में खो गया हो फोन तो बजाइये सिटी या ताली! ऐसे ये ऐप करेगी आपकी मदद, जानिए तरीका

Published Date:

Clap to find App: अक्सर लोग घर में अपना स्मार्टफोन इधर-उधर रख देते हैं. इस वजह से फोन ढूंढने में दिक्कत होती है. अगर कुछ ऐसा हो जिससे आप एक सीटी बजाएं या ताली बजाएं और फोन आपके पास हो तो कितनी सुविधा हो जाती. कुछ ऐसी ही सुविधा आज आपको देने वाले हैं. आज हम कुछ ऐसी टिप्स आपको देंगे जिससे आपको अपने फोन को ढूंढने में दिक्कत नहीं होगी. गूगल प्ले स्टोर पर आपको क्लैप तो फाइंड ऐप मिल जाएगी. इस ऐप की मदद से आप आसानी से अपने खोए हुए फोन को ढूंढ सकते हैं.

इसकी खास बात ये है कि ये ऐप आपके ताली बजाते ही रिंग करने लगेगा और फ़्लैश लाइट भी ऑन होने लगेगी. अगर आपका फोन साइलेंट पर हो, या घर में कोई दूसरा फोन न हो, जिससे फोन ढूंढा जाए या फिर आप घर पर अकेले ही हों, तब क्या होगा. तब आपको ये ऐप सबसे मददगार साबित होगी.

Clap to find App
Clap to find App

Clap to find App कैसे काम करता है?

इसमें कुछ ऐसा फीचर भी मिलता है, जिससे आवाज सुनते ही फोन की फ्लैश लाइट ऑन हो जाती है. फोन को ढूंढने के लिए आपको तीन बारी ताली बजानी होगी. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. यहां हम बात कर रहे हैं Clap to Find ऐप की. ये ऐप आपके फोन को ऑटोमैटिक ट्रैक करता है और जैसे ही आप ताली बजाते इससे आपका फोन रिंग होने लगता है.

इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको सिर्फ सीटी बजाना होगा. ऐसा करने पर आपके फोन से साउंड आने लगेगा. जैसे ही फोन बजेगा आपको मालूम हो जाएगा कि फोन असल में कहा रखा है. सीटी बजाने पर न सिर्फ साउंड आएगा बल्कि कैमरे की लाइट भी ब्राइट होने लगेगी. इसका फायदा ये है कि आप अंधेरे में फोन को देख सकेंगे.

इसे भी पढ़ें: Best Nokia Phone: फीचर्स के मामले में नोकिया X30 बेस्ट है या G60? जानिए दोनों के स्पेसिफिकेशन्स

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: कौनसी है वो आईपीएल टीम जिसकी फैन फॉलोइंग है सबसे ज्यादा, जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) 16 की शुरूआत 31 मार्च से होने...

PAN card: 31 मार्च से पहले कर लें ये काम वरना हो जाएगा आपका नुकसान

PAN card Aadhaar Link: आजकल  पैन कार्ड  बहुत जरूरी...

Indian Railways ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाया बड़ा कदम, जारी की ये गाइडलाइन

I:ndian Railways: ट्रेन (Train) को भारत की लाइफलाइन माना जाता है।...