Call Drop: बढ़ती जा रही कॉल ड्राप की शिकायत, 5G आने पर भी नहीं निकला कोई हल, जानें डिटेल्स

 
Call Drop: बढ़ती जा रही कॉल ड्राप की शिकायत, 5G आने पर भी नहीं निकला कोई हल, जानें डिटेल्स

Call Drop: जब भी आप फोन पर किसी से बात करते हैं और अचानक कॉल कट जाती है तो आप समझ नहीं पाते हैं कि क्या हुआ. आज हम आपको बताते हैं कि इस समस्या को कॉल ड्राप कहते हैं. ये समस्या पिछले कुछ सालों से बनी आ रही है और उम्मीद लगाई जा रही थी कि 5G लांच होने के बाद कॉल ड्राप की समस्या कम हो जाएगी.

इस पर डिपार्टमेंट ऑफ टेलीक्युनिकेशन ने संज्ञान लिया है. पिछले कुछ दिनों से 5G नेटवर्क वाले एरिया में यूजर्स को कॉल ड्रॉप की समस्या हो रही है. कंपनियां लगातार अपने नेटवर्क का विस्तार कर रही है. टेलीकॉम कंपनियां लगातार बेहतर सर्विस के लिए निवेश कर रही हैं. आइये विस्तार से जानते हैं कि समस्या कहां आ रही है.

WhatsApp Group Join Now

Call Drop की समस्या क्यों नहीं हो रही है हल

पिछले कुछ दिनों से लगातार यूजर्स कॉल ड्रॉप की शिकायत कर रहे थे. इसमें बात करते समय अचानक कॉल कट जाती है जिससे यूजर्स को दिक्कत होती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेलीकॉम ऑपरेटर्स को अपने नेटवर्क क्वालिटी बेहतर करनी होगी. मौजूदा स्थिति सही नहीं है. सभी हैंडसेट्स को 5G अपडेट मिलने के बाद सर्विस बेहतर होगी. 5G नेटवर्क अभी चुनिंदा एरिया में ही उपलब्ध है.

Call Drop: बढ़ती जा रही कॉल ड्राप की शिकायत, 5G आने पर भी नहीं निकला कोई हल, जानें डिटेल्स

जियो ने साल 2023 के अंत तक पूरे देश में अपनी 5G सर्विस लॉन्च करने का ऐलान किया है. वोडाफोन आइडिया की सर्विस शुरू होने के संकेत फिलहाल नहीं दिख रहे हैं. Airtel ने पूरे देश में 5G सर्विस को लॉन्च करने के लिए मार्च 2024 तक का टार्गेट रखा है. DoT अधिकारी ने कॉल ड्रॉप के मुद्दे पर बात करते हुए कहा है कि सरकार ने अपना काम कर दिया है. अब टेलीकॉम ऑपरेटर्स को अपना काम करना है. 

इसे भी पढ़ें: OnePlus 11 5G स्मार्टफोन की जानकारी हुई लीक! 50MP का मिलेगा धांसू कैमरा, जानें क्या हो सकती है कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story