{"vars":{"id": "109282:4689"}}

अब Cooler देगा Air Conditioner का मजा, जानें कैसे बदल सकते हैं कूलर को एसी में

 

Chilling Cooler: सभी के घर में अक्सर पुराने फ्रिज, एसी, कूलर बेकार पड़े होते हैं। अगर उनका इस्तेमाल करके एक चिलिंग कूलर बनाया जाए तो बहुत फायदेमंद साबित होगा। पुराना कूलर बेचने से अच्छा उसमें जुगाड़ करके उसे AC में बदला जा सकता है। इसके लिए आपको पुराने फ्रिज की भी जरुरत पड़ेगी।

कैसे आपका पुराना कूलर बनेगा Chilling Cooler

गर्मी आते ही लोग नया कूलर और एसी ढूंढने लगते हैं। अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। आपको AC जैसी हवा अब कूलर में मिल जाएगी। आप अपने पुराने कूलर में फ्रिज का कम्प्रेसर फिट करवाकर मस्त AC की हवा ले सकते हैं। Compass Fiting की तरफ से ये सुविधा दी भी जा रही है। कूलर के पंखे के पीछे कूलिंग कंडेंसर फिट कर दिया जाता है। कूलिंग कंडेंसर ठंडा होने के बाद जब आप कूलर का पंखा चलाते हैं तो ये बहुत तेजी से ठंडी हवा फेंकना शुरू कर देता है।

इस जुगाड़ को बनाने से पहले आप किसी एक्सपर्ट इंजीनियर की सलाह जरूर लें। इसे आप घर में खुद फिट नहीं कर सकते हैं। कूलिंग कंडेंसर के लिए आपके पास पुराना फ्रिज होना चाहिए। उसका कंप्रेसर आपको इस्तेमाल करना होगा। ये सर्विस आप चाहें तो Indiamart पर मौजूद कंपनी से भी ले सकते हैं। ये जुगाड़ AC की तरह काम करता है और बिजली की खपत भी बहुत कम करता है।

अगर आप कोई ऐसा AC या कूलर सर्च कर रहे हैं तो फ़टाफ़ट कम पैसे में ये जुगाड़ कर लें। ये कूलिंग करने में बहुत ज्यादा समय लेता है। इसके कंप्रेसर का साइज बहुत छोटा होता है। साथ ही इसमें आवाज भी आपको बहुत कम सुनने को मिलती है। पैसे बचाने का सबसे आसान तरीका है। घर में बैठे-बैठे आपको AC की हवा मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: Portable Fan: मात्र 150 रुपये में घर लाएं जबरदस्त फैन जो इमरजेंसी में देगा ताज़ी हवा, जानें कैसे चलेगा ये पोर्टेबल फैन