Cooler under 5K: उमस वाली गर्मी से राहत देने के लिए घर ले आएं कूलर, जानिए क्या है खासियत

 
Cooler under 5K: उमस वाली गर्मी से राहत देने के लिए घर ले आएं कूलर, जानिए क्या है खासियत

Cooler under 5K: अगर आप कम रेंज में एक बढ़िया कूलर खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे बेस्ट नागपुरी कूलर है. इसकी कीमत करीब पांच हजार रूपए के आस पास होती है और ये आपको बजट में मिल जाएगी. कूलिंग के मामले में ये कई बार एयर कंडीशनर पर भी भारी पड़ जाता है. मौसम में तेजी से हुए बदलावों के बाद गर्मी अब पहले से काफी ज्यादा पड़ती है और आम कूलर इससे ठीक तरीके से निपट नहीं पाते हैं. अगर आप भी इस गर्मी के सीजन में अपने घर को ठंडा रखना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसा कूलर लेकर आए हैं जो मिनटों में घर को ठंडा कर देता है. नागपुरी कूलर को माइल्ड स्टील से तैयार किया जाता है जो हल्का होने के साथ ही बेहद ही मजबूत भी रहता है.

ये कूलर आपके कमरे को पूरी तरह से ठंडा कर देगा. इसकी कीमत इतनी कम होती है कि एयर कंडीशनर की कीमत में ऐसे तकरीबन 6 कूलर आ सकते हैं. नागपुरी कूलर का डिजाइन थोड़ा कॉम्प्लिकेटेड जरूर रहता है लेकिन इसी डिजाइन की वजह से ही ये बेहतरीन ठंडक देता है.

Cooler under 5K की क्या है रेंज

इस कूलर को मार्केट में 5,000 रुपये से लेकर 8,000 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसकी कूलिंग लाजवाब रहती है जो आपके घर में ठंडक का माहौल बना देती है. मिनटों में ही ये कूलर एक बड़े कमरे को ठंडा कर देता है और ये सबसे बेहतरीन तरीके से उस समय काम करता है जब गर्मियां अपने चरम पर होती हैं. ऐसे में ये कूलर घर में नमी बनाए रखता है और नैचुरल तरीके से कमरे में ठंडक देता है.

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि घास पर पानी गिरता है और ये ठंडी हो जाती है और जब इससे गर्म हवा अंदर आती है तो वो भी ठंडी हो जाती है जिसे बड़े फैन से सामने की तरफ फेंका जाता है. कूलर के ज्यादातर हिस्सों को खुला रखा जाता है. इन हिस्सों में खस की घास लगाई जाती है. इतना ही नहीं इसमें एक बड़ा फैन और एक छोटा सा वॉटर पंप रहता है जिसकी बदौलत ये कूलर बेहतरीन ठंडक देता है.

इसे भी पढ़ें: Xiaomi Fan: बस एक आवाज से आपका फैन हो जाएगा ऑन! जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत

Tags

Share this story