Cyber Fraud: 5G नेटवर्क दे रहा बढ़िया स्पीड लेकिन फ्रॉड से रहें सावधान! जानें क्या कर रहे हैकर्स

 
Cyber Fraud: 5G नेटवर्क दे रहा बढ़िया स्पीड लेकिन फ्रॉड से रहें सावधान! जानें क्या कर रहे हैकर्स

Cyber Fraud: एक अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5जी नेटवर्क की शुरुआत की. इसके बाद जियो, एयरटेल और Vi नेटवर्क्स में 5जी सुविधा शुरू कर दी. अगर आपके पास 5जी स्मार्टफोन है तो उसपर अपडेट करें अगर नहीं है तो 4जी स्मार्टफोन्स पर भी अपडेट किया जा सकता है.

इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए लोग धड़ल्ले 5जी नेटवर्क को अपना रहे हैं. मगर इसके साथ कुछ हैकर्स Cyber Fraud करके लोगों के अकाउंट से पैसे उड़ा रहे हैं. ये कैसे हो रहा है चलिए बताते हैं.

Cyber Fraud से खाली हो रहे बैंक अकाउंट्स

टेलीकॉम कंपनी जल्द से जल्द सभी शहरों में 5जी सर्विस देना चाहती है. लोगों में भी इस सर्विस की मांग है लेकिन इसका फायदा उठाकर Cyber Fraud खूब हो रहे हैं. साइबर ठग मोबाइल पर कई तरह के मैसेज भेजकर 5जी सिम को लेकर लिंक भेज रहे और उसके जरिए बैंक अकाउंट को खाली किया जा रहा. ऐसे कई केस सामने आए हैं जिनके साथ ऐसी धोखाधड़ी हुई है.

WhatsApp Group Join Now
Cyber Fraud: 5G नेटवर्क दे रहा बढ़िया स्पीड लेकिन फ्रॉड से रहें सावधान! जानें क्या कर रहे हैकर्स

अगर आपके पास भी ऐसे मैसेज आते हैं तो आपको सतर्क रहना चाहिए. जियो ने ग्राहकों को सतर्क रहने को कहा है. जियो ने अपने ग्राहकों को मैसेज भेजकर वार्निंग दी है कि किसी भी धोखधड़ी वाले मैसेज से सतर्क रहें जो आपको अपग्रेडेड सेवाओं का आनंद लेने के लिए अपने जियो नंबर को बदलवाने को कहते हैं उनसे सावधान रहने की जरूरत है. किसी के साथ ओटीपी या दूसरी जानकारी शेयर बिल्कुल भी ना करें.

मोबाइल पर आया कोई भी OTP शेयर ना करें

साइबर फ्रॉड हर दिन बढ़ रहे हैं और ये अलग-अलग तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं. बैंकों की तरफ से भी ग्राहकों को सतर्क किया जा रहा है. RBI कहती है कि अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जानकारी किसी से भी साझा ना करें. CVV कोड भी बहुत संभालकर रखें वरना परेशानी बढ़ सकती है. कभी भी किसी का कार्ड का नंबर, एक्सपायरी डेट या सीसीवी नंबर की जानकारी शेयर करने की भूल नहीं करें. इस तरह की सावधानियां बरतकर आप सेफ रह सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Google Pixel Fold Smartphone: गूगल का फोल्डर मोबाइल दिखेगा सैमसंग जैसा, जानें कैसी होगी स्क्रीन

Tags

Share this story