Cyber Fraud: अपने मोबाइल से डायल करें ये नंबर और पाएं साइबर फ्रॉड से छूटकारा, जानें पूरी डिटेल

 
Cyber Fraud: अपने मोबाइल से डायल करें ये नंबर और पाएं साइबर फ्रॉड से छूटकारा, जानें पूरी डिटेल

Cyber Fraud: इन दिनों हमारे सामने आए दिन Cyber Crime से जुड़ी हुए घटनाएं सामने आती रहती हैं. साइबर क्राइम की इन घटनाओं में पिछले कुछ समय में काफी ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है. साइबर क्राइम के शिकार हुए लोगों को अक्सर समझ नहीं आता कि वो अपनी समस्याओं से कैसे छुटकारा पाएं.

ऐसे में साइबर ठगी से जुड़ी इन घटनाओं पर विराम लगाने के उद्देश्य से गृह मंत्रालय की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. गृह मंत्रालय द्वारा जारी नंबर पर आप अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं.

साइबर अपराध की यहां करें शिकायत

आप गृह मंत्रालय द्वारा जारी साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके अपने साथ हुए साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज करा सकते हैं. ये नंबर आपके लिए एक इमरजेंसी नंबर की तरह काम करता है. इससे पहले साइबर अपराध की शिकायत करने के लिए 155360 डायल करना पड़ता था जिसे अब 1930 नंबर से बदल दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now

ये नबंर गृह मंत्रालय ने DoT के साथ मिलकर जारी किया था. इस नंबर को साल के शुरूआत में जारी किया गया था. आप अगर साइबर क्राइम में चोरी का या किसी हैकर्स ने टारगेट बन चुके हैं तो आप इससे बच सकते हैं.

कुछ इस तरह काम करेगा ये नंबर

साइबर क्राइम का पीड़ित हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल में कंप्लेंट दर्ज कर सकता है. जिसके बाद एक टिकट जेनरेट होता है. फ्रॉड ट्रांजैक्शन टिकट डेबिटेड Fl (विक्टिम का बैंक अकाउंट) और क्रेडिटेड Fl (फ्रॉडस्टर का बैंक या वॉलेट) के डैशबोर्ड पर दिखाई देता है. साइबर क्राइम में जिस बैंक या वॉलेट जहां पर टिकट गया होता है वहां फ्रॉड ट्रांजैक्शन की डिटेल्स चेक होती हैं.

जिस यूजर के साथ साइबर फ्रॉड हो उसे तुरंत सारी डिटेल्स साइबर हेल्पलाइन नंबर पर देनी चाहिए. अगर यूजर शिकायत करने में देरी करता है तो उसे इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें : Cyber Fraud: UPI और Net Banking पर आईडी बनाते समय रखें इस बात का विशेष ध्यान

Tags

Share this story