Daiwa ने भारत में लॉन्च किए 4 नये Smart TV, मिलेगा पावरफुल साउंड और 25 हजार+ फ्री मूवीज, कीमत सिर्फ 11,990 रुपये

 
Daiwa ने भारत में लॉन्च किए 4 नये Smart TV, मिलेगा पावरफुल साउंड और 25 हजार+ फ्री मूवीज, कीमत सिर्फ 11,990 रुपये

घरेलू कंपनी Daiwa ने अपनी Smart TV रेंज का विस्तार करते हुए 4 नए स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिए हैं इनमें Daiwa D32SM9 ( 32-इंच ), Daiwa D40HDR9L ( 39-इंच ), Daiwa D32SM9A और Daiwa D40HDR9LA शामिल हैं. ये स्मार्ट टीवी वॉयस असिस्टेंट कंट्रोल्स को भी सपोर्ट करते हैं. आइए जानते हैं कीमत और स्पेसिफिकेशन..

स्पेसिफिकेशन

Daiwa के नए 32-इंच वाले दोनों वेरिएंट में 32-इंच का HD रेडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्योलूशन ( 1366×768 पिक्सल ) है ये डिस्प्ले क्वान्टम ल्यूमिनिट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है. वहीं, Daiwa के 39-इंच वाले दोनों मॉडल में HD+ रेज्योलूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है. इन स्मार्ट टीवी में ARM Cortex A53 क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है साथ ही इन स्मार्ट टीवी में 1GB की रैम दी गई है.

WhatsApp Group Join Now

बेहतर साउंड के लिए 32-इंच वाले दोनों वेरिएंट में 20W के सराउंड स्पीकर्स दिए गए हैं वहीं, 39-इंच वाले दोनों वेरिएंट में सराउंड साउंड बॉक्स स्पीकर दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इन Smart TV दो यूएसबी टाइप A पोर्ट, Wi-Fi, इथरनेट, दो HDMI पोर्ट और एक ऑप्टिकल आउटपुट दिया गया है. Daiwa के इन Smart TV में मूवी बॉक्स नाम का एक ऐप मिलता है जिसमें अलग-अलग भाषाओं की 25 हजार फ्री मूवीज मिलती है. इन स्मार्ट टीवी में नेटफ्लिक्स, YouTube, Zee5, अमेजॉन प्राइम वीडियो और Disney+ Hotstar जैसे ऐप इनबिल्ट मिलते हैं.

कीमत

कीमत की बात करें तो Daiwa D32SM9 की कीमत 11,990 रुपये, Daiwa D32SM9A की कीमत 12,490 रुपये, Daiwa D40HDR9L की कीमत 17,990 रुपये और Daiwa D40HDR9LA की कीमत 18,490 रुपये है. ये सभी स्मार्ट टीवी कंपनी की वेबसाइट और अन्य सभी रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

यह भी पढें: सबसे ज्यादा डेटा देने वाले प्लान, फ्री मिलेगा अमेजॉन प्राइम वीडियो और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन

Tags

Share this story