Data Leak: 300 करोड़ सोशल मीडिया आईडी और पासवर्ड हुए लीक, इसमें कहीं आपका अकाउंट तो नहीं?

 
Data Leak: 300 करोड़ सोशल मीडिया आईडी और पासवर्ड हुए लीक, इसमें कहीं आपका अकाउंट तो नहीं?

दुनियाभर के इंटरनेट यूजर्स के लिए डेटा लीक एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है। हाल ही में द सन में प्रकाशित हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर से 300 करोड़ आईडी पासवर्ड लीक हुए हैं। इस बार न सिर्फ Gmail के बल्कि Netflix और LinkedIn प्रोफाइल भी लीक हुए हैं. इसे अब तक का सबसे बड़ा सिक्योरिटी ब्रीच माना जा रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 1500 करोड़ अकाउंट में सेंध लगी है, जबकि लगभग 300 करोड़ लोगों के ईमेल आईडी पासवर्ड हैक किए गए हैं.

प्रप्त जानकारी के अनुसार हैक यूजर्स के डेटा को इंटरनेट पर अपलोड कर दिया गया है. अब हैकर्स इस डेटा का इस्तेमाल आपके दूसरे अकाउंट्स को हैक करने में कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

अगर आप भी अपने अकाउंट के लीक होने को लेकर परेशान हैं तो हम आपको बताते इसे कैसे चेक करें. आपको httpscybernews.compersonaldataleakcheck वेबसाइट पर जाकर अपना ईमेल आईडी डालकर लीक होने की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः न्यूज दिखाने पर फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया में लगाया प्रतिबंध, सरकार और फेसबुक में बढ़ा टकराव

Tags

Share this story