WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज अब आएंगे वापस,आ रहा है ये धांसू फीचर्स

 
WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज अब आएंगे वापस,आ रहा है ये धांसू फीचर्स

WhatsApp update: यूजर्स के सहूलियत के लिए WhatsApp समय समय पर अपने फीचर्स में या तो बदलाव करता है या फिर नए फीचर को लाता है. WhatsApp मैसेज भेजने के बाद आपको फौरन लगा हो कि इसमें कुछ एडिटिंग की ज़रूरत है तो आपने भी सोचा होगा कि काश कोई एडिट ऑप्शन होता तो भेजे हुए मैसेज को एडिट कर सकते. तो बता दें कि ऐसा जल्द होने वाला है. दूसरी ओर, अगर आपने कोई मैसेज गलती से डिलीट कर दिया है लेकिन इसे वापिस लाना चाहते हैं तो आप जल्द ही ऐसा भी कर सकेंगे. इसके अलावा, एक खास फीचर और आ रहा है जिससे यूजर्स अनरीड मैसेजेस को फिल्टर कर सकते हैं.

2022 में आने वाले हैं ये फीचर्स

 WABetaInfo के अनुसार, इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप न केवल ग्रुप पोल फीचर ला रहा है, बल्कि परिणाम देखने का विकल्प भी है. शीर्ष विकल्प पर प्रकाश डाला जाएगा. वोटों की संख्या और प्रतिशत भी अंकित किया जाता है, लेकिन यह नहीं कि किसने क्या वोट दिया.

WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज अब आएंगे वापस,आ रहा है ये धांसू फीचर्स

 फिर से उसी स्रोत से पता चला है, यह एक पूर्ववत बटन के साथ नीचे एक स्नैकबार दिखाता है, जिस पर क्लिक करने से संदेश पुनः प्राप्त होता है या आपके मैसेज को वापिस लाने में मदद करता है.

WhatsApp Group Join Now

अनरीड चैट फिल्टर

लेटेस्ट व्हाट्सऐप डेस्कटॉप बीटा में चैट सर्च बार के बगल में एक नया अनरीड चैट फिल्टर बटन है। केवल अनरीड मैसेज को देखने के लिए उस पर क्लिक करें और एक बार जब रीड कर लेते हैं, तो सामान्य दृश्य पर लौटने के लिए फिर से बटन पर क्लिक कर सकते हैं. तो ये थे वो फीचर्स जो इस साल आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें : अगर आपका Mobile Phone भी होता है गर्म? तो तुरंत करें ये काम,नहीं तो हो जाएगा नुकसान

Tags

Share this story