DigiLocker Account: अब सरकार WhatsApp पर भेजेगी आपके ये डॉक्यूमेंट, देखें पूरी लिस्ट

 
DigiLocker Account: अब सरकार WhatsApp पर भेजेगी आपके ये डॉक्यूमेंट, देखें पूरी लिस्ट

DigiLocker Account: भारत सरकार ने लोगों की जिंदगी को सरल बनाने के लिए एक बड़ा फैसला किया है. सरकार ने डिजिलॉकर सेवाएं देने के लिए व्हाट्सएप (WhatsApp) के साथ एक समझौता किया है. ये करार ऐसा है जो लोगों को बहुत सी सुविधाएं आसानी से उपलब्ध कराएगा.

सरकार के द्वारा आधिकारिक रूप से कहा गया है कि सरकार डिजिटल इंडिया के माध्यम से 'Ease Of Living' को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है और WhatsApp पर MyGov हेल्पडेस्क गवर्नेंस और सरकारी सेवाएं नागरिकों की उंगलियों पर सुनिश्चित करने के लिए एक बड़ा कदम है.

सरकार की MyGov हेल्पडेस्क ने व्हाट्सएप (WhatsApp) के साथ जो सर्विसेज की साझेदारी की है उसमें डिजिलॉकर अकाउंट (DigiLocker Account) को बनाना और प्रमाणित करना, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र जैसे अन्य डॉक्यूमेंट डाउनलोड करने जैसी सेवाएं शामिल है.

WhatsApp Group Join Now
DigiLocker Account: अब सरकार WhatsApp पर भेजेगी आपके ये डॉक्यूमेंट, देखें पूरी लिस्ट
Image Credit- Digitnews

WhatsApp से डाउनलोड कर सकेंगे ये डॉक्यूमेंट

अब आप व्हाट्सएप के माध्यम से डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकेंगे और डिजिलॉकर की तरह सेव करते रहेंगे. MyGov हेल्पडेस्क का उपयोग करके, व्हाट्सएप यूजर्स अब पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, CBSE दसवीं कक्षा का प्रमाणपत्र, वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (RC), बीमा पॉलिसी - दोपहिया, दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट, और बीमा पॉलिसी दस्तावेज सहित अन्य दस्तावेज डाउनलोड कर सकते हैं. सरकार के इस फैसले से लोगों को बहुत फायदा होगा. क्योंकि भारत की अधिकतर आबादी WhatsApp का उपयोग आसानी से करती है

ये भी देखें : 86 इंच का स्मार्ट Xiaomi TV ES Pro हुआ लॉन्च, गेमिंग लवर्स बन जाएंगे दीवाने

Tags

Share this story