Diwali with Air Purifier: पटाखों के धुएं से फैल रहा वायु प्रदूषण! घर में लगवाएं एयर प्योरिफायर, जानें कीमत

 
Diwali with Air Purifier: पटाखों के धुएं से फैल रहा वायु प्रदूषण! घर में लगवाएं एयर प्योरिफायर, जानें कीमत

Diwali with Air Purifier: देश की बड़ी समस्या पॉल्यूशन बन गई है. दिल्ली में पटाखों पर बैन वातावरण दूषित होने के कारण ही किया गया है. वातावरण प्रदूषित होता है तो कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं.

घर के बाहर हवा को शुद्ध बनना काफी मुश्किल है लेकिन घर और ऑफिस के अंदर हवा को शुद्ध किया जा सकता है. इसके लिए आपको Best Air Purifier खरीदना चाहिए जिससे आपको हानिकारक पार्टिकल्स को साफ करने में मदद करता है.

कौन सा बेस्ट है Diwali with Air Purifier?

हम आपको कुछ बेहतरीन एयर प्योरिफायर के बारे में बताएंगे. इसमें आपको उनकी खासियत और प्राइस भी बताएंगे जिससे अगर आप उन्हें खरीदना चाहें तो खरीद सकते हैं.

Coway AirMega 150 (AP-1019C): इस प्योरिफायर को आप 7 साल की वारंटी के साथ खरीद सकते हैं. इसमें पाए जाने वाले HEPA Filter 99 प्रतिशत बैक्टीरिया को मारते हैं. इसे 4.5 स्टार की यूजर रेटिंग भी मिली है जो आपको ऑनलाइन मिल सकता है. इसकी कीमत 11,990 रुपये मार्केट में है.

WhatsApp Group Join Now
Diwali with Air Purifier: पटाखों के धुएं से फैल रहा वायु प्रदूषण! घर में लगवाएं एयर प्योरिफायर, जानें कीमत

SHARP Room Air Purifier with Plasmacluster: 302 स्क्वायर फीट तक वाले मकरे के लिए इसे उपयोग में लाना चाहिए. ये टच कंट्रोल फंक्शन वाला एयर प्योरिफायर एक्टीवेटेड कार्बन के साथ करते हैं. इसमें आपको प्लाज्माक्लस्टर और फिल्टर्स मिलता है जिससे आपके घर का माहौल काफी शुद्ध हो सकता है. इसकी मार्केट में 9,890 रुपये है.

Mi Air Purifier 3 with True HEPA Filter: Hepa और एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर के साथ हवा को शुद्ध करता है. ये हवा में पाए जाने वाले बैक्टीरिया को आपके घर तक नहीं पहुंचने देता है. इसे वॉइस से भी कंट्रोल किया जा सकता है और ये आपके लिए बेस्ट डील हो सकती है. इसकी मार्केट में प्राइस 9,990 रुपये है.

इसे भी पढ़ें: iPhone 14 Offer: दिवाली में आ गई आईफोन पर सबसे बड़ी छूट, जानें कैसे आधी कीमत पर खरीदें

Tags

Share this story