Dizo Calling Smartwatch: कॉलिंग फीचर के साथ 10 दिन का बैट्री बैकअप देगी ये स्मार्टवॉच, जानें खूबियां

 
Dizo Calling Smartwatch: कॉलिंग फीचर के साथ 10 दिन का बैट्री बैकअप देगी ये स्मार्टवॉच, जानें खूबियां

Dizo Calling Smartwatch: आज का दौर स्मार्ट बन गया है. हर इंसान तो स्मार्ट बन ही रहा है साथ में उसे चीजें भी स्मार्ट चाहिए. आज के समय में लोगों को लगता है कि मोबाइल हो या घड़ी, हर चीज स्मार्ट होती है तभी इंसान का रुतबा समाज में अच्छा बनता है. अगर ऐसा है तो यहां हम आपको एक ऐसी स्मार्टवॉच के बारे में बताएंगे जो फीचर्स में जबरदस्त है और दाम में बहुत कम है. Dizo Calling स्मार्टवॉच की पेशकश DIZO Watch R Talk Go घड़ी है जो आपको काफी पसंद आ सकती है.

कैसी है Dizo Calling Smartwatch?

Realme Techlife ब्रांड ने ग्लोबल मार्केट में Dizo Watch R Talk Go स्मार्टवॉच लॉन्च की है. ये स्मार्टवॉच एक वेबसाइट के जरिए लॉन्च हुई है. Dizo Watch R Talk Go में बड़ी स्क्रीन और तगड़ी बैटरी आपको मिलेगी. इस घड़ी की कीमत बहुत कम हैं और इसके फीचर्स आपको दीवाना कर जाएंगे. डिजो कंपनी का दावा है कि वॉच आर टॉक गो में 1.39 इंच के डिस्प्ले के साथ 360X360 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है.

WhatsApp Group Join Now
Dizo Calling Smartwatch: कॉलिंग फीचर के साथ 10 दिन का बैट्री बैकअप देगी ये स्मार्टवॉच, जानें खूबियां

कितना है इसका बैटरी बैकअप?

इस स्मार्टवॉच का डिजाइन सैमसंग गैलेक्सी वॉच जैसा है जिसके दोनों साइड में बटन लगे हैं. इस स्मार्टवॉच का रिम एल्यूमीनियम से बनाया गया है जिसका डिस्प्ले 7H कठोरता टेम्पर्ड ग्लास से सुरक्षित रहता है. कंपनी ने दावा किया है कि Dizo Watch R Talk Go दूसरी स्मार्टवॉच से कॉलिंग में ज्यादा चलता है. इसे 2 घंटे में फुल चार्ज करें और कम से कम 9-10 दिन चलाया जा सकता है.

स्मार्टवॉच क्लासिक ब्लैक, थंडर ब्लू और सिल्वर व्हाइट कलर्स में उपलब्ध है. अगर इसकी कीमत की बात करें तो ब्रांड के ऑफिशियल वेबसाइट पर यूएस में 59.99 डॉलर यानी करीब 4,500 रुपये लिस्टेड रखा गया है.

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A54: मार्केट में आया सैमसंग का धांसू 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story