DIZO Watch R ब्लड ऑक्सीजन के साथ मॉनिटर करेगी हार्ट बीट! हेल्थ का रखेगी ख्याल, जानें खासियत

 
DIZO Watch R ब्लड ऑक्सीजन के साथ मॉनिटर करेगी हार्ट बीट! हेल्थ का रखेगी ख्याल, जानें खासियत

DIZO Watch R: इस स्मार्टवॉच ने ग्लोबल मार्केटिंग जमाने के बाद भारत में आई है. वॉच आर सीरीज की ये तीसरी घड़ी है जिससे पहले कंपनी ने DIZO Watch R और डीजो वॉच R Talk को लॉन्च किया था.

अगर अपनी हेल्थ को लेकर काफी गंभीर हैं और हर समय मॉनिटर करना चाहते हैं तो ये स्मार्टवॉच आपके लिए सबसे बेहतरीन है. जिम में भी ये स्मार्टवॉच आपके लिए सबसे अच्छी साबित होगी.

DIZO Watch R में कौन से हैं फीचर्स

इस स्मार्टवॉच में हेल्थ के सभी फीचर्स दिए गए हैं जिसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम, ब्लड ऑक्सीजन SpO2 सेंसर, मेंस्ट्रुअल पीरियड ट्रैकर जैसे फीचर्स शामिल हैं. इस वॉच में 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड हैं. वॉकिंग, रनिंग, योगा और जिम्नास्टिक जैसे फीचर्स भी शामिल हैं. कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स मिलेंगे.

WhatsApp Group Join Now
DIZO Watch R ब्लड ऑक्सीजन के साथ मॉनिटर करेगी हार्ट बीट! हेल्थ का रखेगी ख्याल, जानें खासियत
DIZO Watch R

इस स्मार्टवॉच की कीमत 3,999 रुपये है. इसके फीचर्स की बात करें तो 1.39 इंच के डिस्प्ले वाली इस घड़ी में रेजोल्यूशन 360×360 पिक्सल दिया गया है. डिस्प्ले की अधिकतम ब्राइटनेस 550 निट्स रखी गई है. डीजो वॉच R Talk Go स्मार्टवॉच को सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 गैलेक्सी की तरह डिजाइन किया गया है. इसमें आपको क्लासिक ब्लैक, सिल्वर ग्रे और थंडर ब्लू कलर्स में खरीद सकते हैं. इसके फीचर्स की बात करें तो 1.39 इंच के डिस्प्ले वाली इस घड़ी में रेजोल्यूशन 360×360 पिक्सल दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: WhatsApp Security Code: अब व्हाट्सऐप खोलना बच्चों का खेल नहीं! बिना कोड डाले नहीं होगा लॉगिन, जानें नया फीचर

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story