DJI Mini 3 Pro: इस ड्रोन ने आते ही मचाया धमाल, यूजर्स में छिड़ी बुकिंग करने की जबरदस्त होड़

 
DJI Mini 3 Pro: इस ड्रोन ने आते ही मचाया धमाल,  यूजर्स में छिड़ी बुकिंग करने की जबरदस्त होड़

DJI Mini 3 Pro: DJI गैजेट्स की दुनिया में एक बेहतरीन कंपनी है. जो समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए काफी सारे गैजेट्स लॉन्च करती रहती है. इसी कड़ी में अब DJI ने एक ऐसा ड्रोन लॉन्च किया है जिसका यूजर्स काफी लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

DJI ने आखिरकार काफी लंबा इंतजार कराने के बाद यूजर्स के लिए DJI Mini 3 Pro ड्रोन मार्केट में उतार दिया है. इस खबर के बाद से ही फोटो और वीडियोग्राफी करने वालों की मौज आ गई हैं और सबसे बड़ी बात DJI Mini 3 Pro ड्रोन को बिना लाइसेंस के भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

कैसा है DJI Mini 3 Pro

DJI Mini 3 Pro में शानदार फीचर्स की भरमार है. इसका वजन 249 ग्राम होने की वजह से ये इस्तेमाल करने में बहुत हल्का है. DJI Mini 3 Pro का कैमरा HDR में 48MP फोटो और 4K वीडियो शूट करने के लिए शानदार है. इस ड्रोन से वर्टिकल फोटो और वीडियो को बेहतरीन तरीके से शूट किया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

DJI Mini 3 Pro की बैटरी 30 मिनट तक उड़ने में सक्षम है. इसके स्टैंडर्ड बैटरी पैक को बढ़ाया भी जा सकता है. जिसके चलते ये 47 मिनट तक उड़ सकता है. जब आप इस ड्रोन में बड़ी बैटरी का उपयोग करेंगे तो इसका वजन बढ़कर 249 ग्राम से काफी ज्यादा हो जाएगा.इसके साथ ही इस ड्रोन में एक्टिवट्रैक, एक ट्री-डायरेक्शनल ऑब्सेक्टल टेक्नोलॉजी होगी. जिसकी मदद से इसे आम लोगों भी आसानी से ऑपरेट कर पाएंगे.

ड्रोन को इस तरह करें ऑर्डर

DJI Mini 3 Pro का प्री ऑर्डर खरीदारों के लिए बहुत पहले से ही उपलब्ध है. ड्रोन के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 669 डॉलर, DJI RC-N1 रिमोट के साथ इंटरमीडिएट मॉडल की कीमत 759 डॉलर, DJI Mini 3 Pro का टॉप मॉडल DJI RC कंट्रोलर के 909 डॉलर में अपाको मिल जाता है. इस ड्रोन में आपको 5.5 इंच की डिस्प्ले भी मिलती है.

ये भी पढ़ें : Realme : कम कीमत के इस 5G स्मार्टफोन को खरीद आ जाएगी आपकी मौज, जानें ये बेहतरीन फीचर्स

Tags

Share this story