Gmail Offline के इस शानदार फीचर को जानें तुरंत और अपना ये काम करें और भी आसान, देखें

 
Gmail Offline के इस शानदार फीचर को जानें तुरंत और अपना ये काम करें और भी आसान, देखें

Gmail Offline: आज अगर हमें किसी को ऑफिशियल तरीके से कोई मैसेज भेजना हो तो हम Gmail का उपयोग करते हैं. इसलिए आजकल जीमेल के उपयोग का प्रचलन बढ़ गया है. लेकिन क्या आपने कभी जीमेल के ऑफलाइन फीचर्स का इस्तेमाल किया है. गूगल की यह जीमेल सेवा इंटरनेट की गैर मौजूदगी में यूजर्स ईमेल को रीड कर सकते हैं, उसका जवाब दे सकते हैं और पुराने ईमेल को सर्च भी कर सकते हैं. अपने सफर या फ्लाइट में अपने ईमेल को पढ़ना चाहते हैं या फिर रिस्पोंड करना चाहते हैं तो जीमेल ऑफलाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं.आइए जानते हैं कि सेटिंग्स में क्या बदलाव करना होगा.

इसके लिए यूजर्स को अपने कंफ्यूटर या लैपटॉप में ब्राउजर को ओपेन करने के बाद उसके सर्च बार में mail.google.com एंटर करें.

इसके बाद ब्राउजर में जीमेल का पेज हो ओपेन हो जाएगा, जिसमें लॉगइन पासवर्ड को एंटर कर दें.
जीमेल ओपेन होने के बाद राइट साइड टॉप पर मौजूद सेटिंग्स के विकल्प पर क्लिक करें.

WhatsApp Group Join Now

इसके बाद ऑफलाइन के टैब पर जाएं, उसके बाद “Enable offline mail पर चेक कर दें.

इसके बाद कितने डाटा का सिंक करना चाहते हैं, उसे अपने मनमुताबिक बदल सकते हैं, गूगल की तरफ से 30 दिन डिफॉल्ट सेट होता है.

इसके बाद नीचे जाकर सेव चेजेंस पर क्लिक कर दें, उसके बाद ईमेल सिंक होना शूरू हो जाएंगे

Gmail Offline

Gmail Offline के इस शानदार फीचर को जानें तुरंत और अपना ये काम करें और भी आसान, देखें
Representative image

अगर यूजर्स को ऑफलाइन इस्तेमाल करना है तो हम सलाह देते हैं कि mail.google.com का बुक मार्क बना लें ताकि जब भी आप इंटरनेट का इस्तेमाल न करें तो बुक मार्क पर क्लिक करके जीमेल को एक्सेस कर सकें. अगर आप स्कूल के जीमेल अकाउंट्स को इस्तेमाल करते हैं, तो उसके लिए एडमिन से मदद लेनी होगी. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : 5G: ये कंपनी सबसे पहले लेकर आ रही है 5G सर्विस,क्या आपका 4G फोन करेगा सपोर्ट, जानें तुरंत

Tags

Share this story